TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

क्या Pawan Singh की Sooryvansham का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी Chintu Ki Dulhaniya?

Sooryvansham Vs Chintu Ki Dulhaniya: भोजपुरी दर्शकों के बीच यह शर्त लगने लगी है कि क्या पवन सिंह की सूर्यवंशम का रिकॉर्ड प्रदीप पांडे की फिल्म चिंटू की दुल्हनिया तोड़ पाएगी। आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 21 Sept 2024 2:05 PM IST
Sooryvansham Vs Chintu Ki Dulhaniya
X

Sooryvansham Vs Chintu Ki Dulhaniya

Sooryvansham Vs Chintu Ki Dulhaniya: भोजपुरी फिल्मी पर्दे पर पिछले दिनों कुछ बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रहीं हैं। जी हां! एक पवन सिंह की सूर्यवंशम है और जबकि दूसरी फिल्म प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म चिंटू की दुल्हनिया। हालांकि पवन सिंह की फिल्म सूर्यवंशम को 30 अगस्त को ही रिलीज हुई थी, लेकिन अब तक धमाल मचाए हुए हैं, वहीं चिंटू की दुल्हनिया फिल्म 20 सितंबर को भोजपुरी पर्दे पर रिलीज हुई है। अब ऐसे में भोजपुरी दर्शकों के बीच यह शर्त लगने लगी है कि क्या पवन सिंह की सूर्यवंशम का रिकॉर्ड प्रदीप पांडे की फिल्म चिंटू की दुल्हनिया तोड़ पाएगी। आइए बताते हैं।

सूर्यवंशम वर्सेज चिंटू की दुल्हनिया

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की सूर्यवंशम को रिलीज हुए चार हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी भी ये फिल्म तहलका मचा रही है। चौथे हफ्ते भी दर्शक भारी संख्या में सूर्यवंशम देखने को पहुंच रहें हैं। वहीं 20 सितंबर को भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडे की फिल्म "चिंटू की दुल्हनिया" भी रिलीज हो गई है, जिसे बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। जी हां! सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह दर्शक चिंटू की दुल्हनिया देखने के लिए थिएटरों के बाहर लाइन लगा कर खड़े हैं, कुछ शोज तो हाउसफुल जा रहा है। इसी से आप समझ सकते हैं कि चिंटू की दुल्हनिया भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।


वहीं पवन सिंह और प्रदीप पांडे चिंटू के फैंस के बीच भी बहस होने लग गई है कि कौन सी फिल्म भोजपुरी पर्दे पर ज्यादा कमाई करेगी। फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि पवन सिंह की सूर्यवंशम को रिलीज हुए चार हफ्ते हों चुके हैं, जबकि प्रदीप पांडे की फिल्म "चिंटू की दुल्हनिया" को रिलीज हुए सिर्फ दो दिन हुए हैं, ऐसे में अब कुछ और हफ्ते बीत जाएं, तब पता चलेगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है।


चिंटू की दुल्हनिया कास्ट

बताते चलें कि प्रदीप पांडे की फिल्म "चिंटू की दुल्हनिया" में उनके साथ यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी मुख्य किरदारों में हैं। भोजपुरी निर्देशक चंदन सिंह ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story