×

Pawan Singh: बिग बॉस 16 की इस कंटेंस्टेंट संग रोमांस कर चुके हैं पवन सिंह, क्या आपने देखा है ये वीडियो

Pawan Singh Bhojpuri Song: सुपरस्टार पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रहें हैं। लोग उन्हें प्यार से पावर स्टार कहकर बुलाते हैं। अपनी शानदार परफॉर्मेंस और कमाल की गायिकी से पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ चुके हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 21 April 2023 12:39 AM IST
Pawan Singh: बिग बॉस 16 की इस कंटेंस्टेंट संग रोमांस कर चुके हैं पवन सिंह, क्या आपने देखा है ये वीडियो
X
Pawan Singh Soundarya Sharma Song (photo- Social Media)
Pawan Singh Bhojpuri Song: सुपरस्टार पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रहें हैं। लोग उन्हें प्यार से पावर स्टार कहकर बुलाते हैं। अपनी शानदार परफॉर्मेंस और कमाल की गायिकी से पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ चुके हैं और अब वह देशभर में अपना नाम बना रहें हैं। उनके गानों पर पूरा देश झूमता है और जमकर रील्स और वीडियोज बनाता है।
पवन सिंह का हर गाना बेहद धमाकेदार होता है। रिलीज होते ही उनके गाने ट्रेंड तो करते ही हैं साथ ही रिलीज के काफी समय बाद भी गानों की चर्चा बंद नहीं होती है। एनर्जी और कमाल की परफॉर्मेंस से भरपूर पवन सिंह का गाना सुन फैंस झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। जहां एक तरफ पवन सिंह के कई नए गाने रिलीज हो रहें हैं वहीं दूसरी ओर उनका एक गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसका नाम "तुमसा कोई प्यारा" (Tumsa koi Pyaara) है।

"तुमसा कोई प्यारा" गाने की खास बात

"तुमसा कोई प्यारा" गाना हिंदी गाने का रीमेक है। हालांकि इस गाने में नोटिस करने वाली बात यह है कि इसमें बिग बॉस 16 में नजर आ चुकीं कंटेस्टेंट सुपरस्टार पवन सिंह संग रोमांस करते नजर आ रहीं हैं। जी हां!! वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा हैं।

सौंदर्या शर्मा संग पवन सिंह ने किया रोमांस

"तुमसा कोई प्यारा" गाने में एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा पावर स्टार पवन सिंह संग रोमांस फरमाते दिखाई दे रहीं हैं। वैसे तो यह गाना रीमेक वर्जन है, लेकिन इसके बावजूद इसे दर्शकों को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस गाने को पवन सिंह के साथ सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति नजर आ रहीं हैं। वहीं सौंदर्या का गाने में बेहद हॉट अंदाज दिखाई दे रहा है।

पूरा गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें

पवन सिंह ने गाने को दी है आवाज

पवन सिंह एक बेहतरीन गायक है, उन्होंने अपने गानों से यह बात साबित तो कर दी है। अभिनेता ने "तुमसा कोई प्यारा" गाने को अपनी आवाज दी है, उनके साथ ही प्रियंका सिंह ने भी इस गाने को गाया है। गाने को बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिली है कि अबतक 125 मिलियन लोग इसे अपना प्यार दे चुके हैं।

बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुकी हैं सौंदर्या शर्मा

एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा जो इस गाने में पवन सिंह के साथ इश्क लड़ा रहीं हैं वह कलर्स के सबसे चर्चित रियलिटी शो "बिग बॉस 16" की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं। बिग बॉस का हिस्सा बन सौंदर्या शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी छोटे मोटे किरदार निभा चुकी हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story