×

Bhojpuri Film Trailer: दुश्मनी भी दुश्मन देख कर करते हैं, पवन सिंह की पॉवर स्टार का ट्रेलर रिलीज

Pawan Singh Film Power Star Trailer: पवन सिंह की पॉवर स्टार फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन से भरपूर है, ट्रेलर रिलीज होते ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा गया है|

Shivani Tiwari
Published on: 28 Feb 2025 10:53 AM IST
Pawan Singh Film Power Star Trailer Release
X

Pawan Singh Film Power Star Trailer Release

Pawan Singh Film Power Star Trailer Release: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार कहलाने वाले पवन सिंह फिर सुर्खियों में आ चुके हैं, जी हां! पिछले दिनों उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म Power Star की अनाउंसमेंट की थी और अब आज पवन सिंह की इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। पवन सिंह की पॉवर स्टार फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन से भरपूर है, ट्रेलर रिलीज होते ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा गया और फैंस जमकर तारीफ भी कर रहें हैं, आइए आपको भी पवन सिंह की पॉवर स्टार का ट्रेलर दिखाते हैं।

पवन सिंह की पॉवर स्टार का ट्रेलर (Pawan Singh Film Power Star Trailer Release)

पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म पॉवर स्टार को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं। पवन सिंह ने अनाउंस किया था कि उनकी इस फिल्म का ट्रेलर 28 फरवरी यानि कि आज जारी किया जाएगा और अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि पवन सिंह की पॉवर स्टार का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।

पवन सिंह की पॉवर स्टार फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर में वे एक अभिनेता का किरदार निभा रहें हैं, ट्रेलर में एक्शन और रोमांस का भरपूर तड़का लगाया है। पवन सिंह का पॉवर पैक एक्शन देख दर्शक टूट पड़े हैं। पॉवर स्टार फिल्म की कहानी के बारे में बताएं तो फिल्म की कहानी एक अभिनेता और एक पॉलिटिशियन के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। इस फिल्म में दर्शकों को पवन सिंह का बेहद ही धांसू एक्शन देखने को मिलेगा, इतना ही नहीं! उनका कुछ बेहद दमदार डायलॉग भी ट्रेलर में सुनाई दे रहा है, जो यकीनन उनके फैंस की जुबान पर रट जाएगा। ट्रेलर की ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहा है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन फिरोज खान ने किया है, जबकि मधु शर्मा और समीर अफ़ताज फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। पॉवर स्टार फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story