×

Pawan Singh करेंगे तीसरी शादी जानिए कौन है लड़की, पत्नी ज्योति ने कहा मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी

Pawan Singh Wife: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया कि पवन सिंह करेंगे तीसरी शादी, जानिए क्या है पूरा मामला

Shikha Tiwari
Published on: 26 Sept 2024 8:47 AM IST (Updated on: 26 Sept 2024 12:03 PM IST)
Pawan Singh Wife Jyoti Singh Call Recording
X

Pawan Singh Third Marriage 

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों का हिस्सा बने रहते हैं। कभी अपनी राजनीति को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अब एक बार फिर से Pawan Singh सुर्खियों में अपनी तीसरी शादी को लेकर छा गए हैं। इसके बारे में खुद उनकी वर्तमान पत्नी ज्योति सिंह ने खुलासा किया है। ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife Jyoti Singh) ने कहा मेरी तो जिंदगी बर्बाद हो गई है।

पवन सिंह करेंगे तीसरी शादी पत्नी ज्योति (Pawan Singh Wife Jyoti Said Actor Third Marriage)-

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह के साथ पिछली साल ये खबरें आई थी कि दोनों एक-दूसरे से तलाक लेने जा रहे हैं। और इनका ये मामला कोर्ट तक पहुँच गया है। जैसे-तैसे इन दोनों के बीच सुलह हुआ। जिसके बाद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह उनके साथ रहने लगी और चुनाव का प्रचार-प्रसार करने लगी। लेकिन एक बार फिर से दोनों के बीच अनबन की खबरें तेज हो गई हैं।

बता दे कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife Jyoti Singh) का इस समय सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्डिंग काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी पत्नी ज्योति सिंह पवन सिंह की तीसरी शादी के बारे में जिक्र कर रही हैं। पवन सिंह की पत्नी का कॉल रिकॉर्डिंग (Pawan Singh Call Recording) यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। जिसमें पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह से कोई शख्स बात कर रहा है और उनका पैचअप कराने को बोल रहा है। बोल रहा है कि पवन सिंह बेटे के लिए खुद ललाइत थे। जिसपर उनकी पत्नी ज्योति सिंह कहती हैं कि जब बेटे और पत्नी के लिए ललाइत है तो तलाक क्यों दे रहे हैं बताइए ना आप? क्यों नहीं ढ़ग से रह रहे हैं।

हम तो बैठे हुए हैं ना अभी घर पर बताइए ना जब वो इंसान हमारे साथ रहना ही नहीं चाहता है तो हम क्या करे? हम जबरदस्ती जाकर रहे, ऐसा नहीं है कि हम जा नहीं रहे हैं रह नहीं रहे हैं कौन लड़की चाहेगी अपने हस्बैंड के साथ ना रहे।

कॉल रिकॉर्डिग में आगे शख्स कहता है कि आप बताइए Pawan Singh आपके साथ चुनाव प्रचार में रहे नहीं थे। जिसपर ज्योति सिंह (Jyoti Singh) कहती हैं कि अगर हमको उनके साथ दिक्कत होती तो हम चुनाव प्रचार में क्यों जाते, मेरे पैर में छाला पड़ा था, हमसे चला नहीं जा रहा था, तबीयत खराब था, फिर भी हम उनके लिए चुनाव प्रचार किए। हमने यही सोचकर सब किया कि हमारा रिश्ता सहीं हो जाएगा। एक मौका मिला था हमको अपना रिश्ता सही करने का लेकिन आज ना हमारे पास हमारा पति है ना ससुराल है ना परिवार है। इससे बुरा हमारे साथ क्या होगा। आपके Pawan Singh की तो लाइफ सेट है। आपके पवन सिंह के परिवार से ही हमको पता चला है कि आगे जो भी हो जनवरी में पवन सिंह तीसरी शादी (Pawan Singh Third Wife) कर रहे हैं।

पवन सिंह की तीसरी पत्नी कौन है (Who is Pawan Singh Third Wife)-

ज्योति सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग में Pawan Singh की तीसरी शादी की जिक्र तो की गई है। लेकिन ये नहीं पता चल पाया है कि पवन सिंह (Pawan Singh) तीसरी शादी किसके साथ करेंगे और कौन है लड़की, ज्योति से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह की शादी की चर्चा काफी वायरल हुई थी। Pawan Singh सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह (Pawan Singh First Wife) थी। जोकि उनके भाई की साली थी। और उनकी शादी के कुछ महीनों बाद ही मृत्यु हो गई थी। दूसरी पत्नी ज्योति सिंह हैं।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story