TRENDING TAGS :
Pawan Singh Ki Shaadi: पवन सिंह लेंगे ज्योति सिंह से तलाक, करेंगे तीसरी शादी, होने वाली बीवी संग हुए रोमांटिक, देखें फोटोज
Pawan Singh Ki Shaadi: इन दिनों पवन सिंह अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं, कहा जा रहा है कि पवन सिंह बहुत ही जल्द तीसरी शादी करेंगे|
Pawan Singh Ki Teesari Shaadi: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में आ चुके हैं, जी हां! पवन सिंह की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में उतनी ही उथल पुथल मची रहती है। इन दिनों पवन सिंह अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं, कहा जा रहा है कि पवन सिंह बहुत ही जल्द तीसरी शादी करेंगे, क्योंकि उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें भोजपुरी की एक अदाकारा संग वायरल हो रही है, जिसके बाद से ही चर्चा होने लग गई है कि पवन सिंह एक बार फिर दूल्हा बनेंगे।
पवन सिंह की होने वाली बीवी संग रोमांटिक फोटो वायरल
पवन सिंह ने हाल फिलहाल ही में अपना जन्मदिन मनाया, जब से पवन सिंह के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तभी से पवन सिंह की तीसरी शादी की भी चर्चा होने लग गई है। दरअसल पवन सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन में भोजपुरी अदाकारा चांदनी सिंह उनके बेहद क्लोज दिखीं, जी हां! पवन सिंह ने उन्हें अपने हाथों से केक भी खिलाया, चांदनी सिंह की क्लोजनेस पवन सिंह की मां के साथ भी दिखाई दी, वे रेड कलर की साड़ी पहने और हाथों में मेंहदी लगाए पवन सिंह की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुईं, पवन सिंह और चांदनी सिंह की क्लोजनेस देख ही चर्चा तेज हो गई है कि दोनों अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहें हैं।
इतना ही नहीं, बात तो यहां तक भी पहुंच गई है कि पवन सिंह इसी महीने चांदनी सिंह संग विवाह करेंगे। वहीं शादी की खबरों के बीच चांदनी सिंह लगातार पवन सिंह के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रहीं हैं, जिसे देख फैंस तो यही बातें कर रहें हैं कि चांदनी सिंह उनकी नई भाभी हैं। चांदनी सिंह और पवन सिंह की शादी की खबरों छा गईं हैं, लेकिन अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता।
ज्योति सिंह को देंगे तलाक
जहां एक तरफ पवन सिंह और चांदनी की शादी की चर्चाएं हो रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर सवाल उठ रहें हैं कि पवन सिंह की दूसरी बीवी का क्या होगा। बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक के मामल कोर्ट में चल रहा है, लेकिन अब तक तलाक नहीं हुआ है, वहीं पवन सिंह के बर्थडे पर पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह को हसबैंड बोलते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं, इससे कहीं न कहीं क्लियर हो गया था कि ज्योति सिंह पवन सिंह के पास दोबारा जाना चाहतीं हैं, लेकिन वहीं अब पवन सिंह का नाम चांदनी सिंह के साथ जुड़ रहा है, ऐसे में अभी कुछ कन्फर्म कह पाना मुश्किल है, जब तक पवन सिंह की तरफ से कुछ ऑफिशियल नहीं होता।