×

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने बताई ऐसी बात, फैंस ने कर दी वर्ल्ड कप फाइनल ना देखने की अपील

Amitabh Bachchan : इंडस्ट्री के बिग बी और दर्शकों के चाहते अमिताभ बच्चन अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं लेकिन इस बार लोगों ने उन्हें ऐसी सलाह दे डाली है जो थोड़ी अलग है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 16 Nov 2023 4:54 PM IST
Amitabh Bachchan
X

Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उन्हें अपने फैंस के साथ अक्सर कुछ ना कुछ शेयर करते हुए देखा जाता है। अब हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ना देखने की सलाह दी जा रही है। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।

क्या बोले बिग बी

महानायक ने सोशल मीडिया के जरिए यह बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी तब मैच जरूर जीते हैं जब वह मैच नहीं देखते हैं। ये बात उन्होंने तब बताई है जब पिछले दिनों भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करते हुए र्ल्ड कप सेमीफाइनल जीता है और फाइनल में प्रवेश किया है। उनकी इस पोस्ट को देखने के बाद इस पर मजेदार कमेंट आने का सिलसिला शुरू हो गया और लोगों उन्हें तरह तरह की सलाह देते हुए दिखाई दिए।



यूजर्स का रिएक्शन

बिग बी की पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा सर आप फाइनल मैच मत देखना प्लीज। दूसरे यूज़र ने अमिताभ बच्चन का एक फोटो शेयर किया जिस पर उनकी आंखों पर काली पट्टी लगी हुई थी फोटो शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा मैच वाले दिन आप ऐसे ही रहना। एक यूजर ने कहा सर वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन आंखों में खीरा लगा कर आराम करना और जब पटाखे की आवाज आए तब बाहर जाना। एक यूजर ने अमिताभ को कहा कि आप उसे दिन घर पर मत रहना और 2 से 11 की शिफ्ट कर लेना।

बिग बी का वर्क फ्रंट

अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म गणपत में देखा गया था। जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी दिखाई दिए थे। हालांकि इस फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला और अब उन्हें कल्की में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका का पादुकोण मुख्य कैरेक्टर के तौर पर दिखाई देंगे।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story