×

हो गया खुलासा: 'बिग टाइम एडलसंस' में नजर आएंगे पीट डेविडसन

Manali Rastogi
Published on: 28 Jun 2018 11:18 AM IST
हो गया खुलासा: बिग टाइम एडलसंस में नजर आएंगे पीट डेविडसन
X

लॉस एंजेलिस: अभिनेता एवं कॉमेडियन पीट डेविडसन फिल्म 'बिग टाइम एडलसंस' में दिखाई देंगे। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन जेसन ओर्ली करेंगे, वह फिल्म की पटकथा पर भी काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी।

'बिग टाइम एडलसंस' एक किशोर की कहानी है। फिल्म में ग्रिफिन ग्लक, सिडनी स्वीनी, मशीन गन केली, थॉमस बारबुस्का, एमिली आर्लुक और उना लॉरेंस जैसे सितारे हैं।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story