TRENDING TAGS :
बदायूं रेप कांड को लेकर बनी फिल्म 'आर्टिकल 15' पर लटकी बैन की तलवार
बदायूं रेप कांड को लेकर बनी फिल्म आर्टिकल 15 पर वैन लगाने की मांग में जनहित याचिका दाखिल की गयी है। याचिका में गैंगरेप आरोपियों को ब्राह्मण बताकर समाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया गया है।
प्रयागराज: बदायूं रेप कांड को लेकर बनी फिल्म आर्टिकल 15 पर वैन लगाने की मांग में जनहित याचिका दाखिल की गयी है। याचिका में गैंगरेप आरोपियों को ब्राह्मण बताकर समाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया गया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राम सूरत राम मौर्य तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने याचिका 5 जुलाई को पेश करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें...अलीगढ़ रेप-कांड: पीड़ित बच्ची के परिजन ने दी खुदकुशी की धमकी, 4 आरोपी गिरफ्तार
कानपुर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार दीक्षित ने याचिका दाखिल कर 28 जून को होने वाले प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की गयी है।याची का कहना है कि तथ्यों से छेड़छाड़ किया गया है और जाति विशेष को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।
याचिका में फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ,एक्टर आयुष्मान खुराना,ईशा तलवार,सयानी गुप्ता,कुमुद मिश्र,मोहम्मद जीशान अयूब,अनुराग सोफिया तथा लेखक गौरव सोलंकी को पक्षकार बनाया गया है। सुनवाई 5 जुलाई को होगी।
ये भी पढ़ें...उन्नाव रेप कांड – CBI ने AIIMS के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की रखी मांग