×

नए 'हॉट एंड सेक्सी' अंदाज में कहर ढा रही हैं शाहरुख की लाडली, PHOTO वायरल

Manali Rastogi
Published on: 1 Aug 2018 12:59 PM IST
नए हॉट एंड सेक्सी अंदाज में कहर ढा रही हैं शाहरुख की लाडली, PHOTO वायरल
X

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान आये दिन अपनी फ़ोटोज को लेकर खबरों की सुर्खियों में बनी रहती हैं। और हॉट अंदाज से वो सोशल मिडिया पर छायी रहती हैं। बता दें, इंस्टाग्राम पर सुहाना खान की एक फोटो अपलोड हुई है जिसमें वो बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

सुहाना खान फ़ोटोज में काफी हॉट और ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। रेड टॉप और पिंक लॉन्ग स्कल्ट में वो खूब जच रही हैं। स्मोकि आईज और लम्बे कर्ली बाल सुहाना को और भी खुबसूरत बना रहे हैं। और अपनी इसी हॉटनेस को लेकर वो सोशल मिडिया पर छायी रहती हैं।

बता दें, सुहाना को एक्टिंग का काफी शौक हैं और वो थिएटर भी करती हैं। वहीं, सुहाना के पापा यानि शाहरुख़ का कहना हैं कि, सुहाना के अन्दर उनसें 5 गुना ज्‍यादा काम करने का जुनून और जज्‍बा है। और अगर उसके बाद भी वह 10 गुना कम मेहनताने के साथ यह करने के लिए तैयार है तो वह जरूर एक्‍टर बन सकती है। वैसे तो सुहाना अभी तक फिल्मो की दुनिया से दूर हैं लेकिन उनके टेलेंट और हॉटनेस को देखतें हुए जल्द ही वो फिल्मो में नजर आ सकतीं हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story