मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है। उनकी हर अदा को हर कोई देखना चहता है। हो भी क्यों ना इतनी खूबसूरत जो ठहरी। इस बात को वो अच्छी तरह जानती है कि सबके दिलों पर कैसे राज किया जाए और सबका ध्यान अपनी तरफ कैसे खींचना हैं? ऐसी ही कुछ दिल धड़काने वाली अदा इस फोटो में देखने को मिलेगी।
व्हाइट गाउन और थाई हाई स्लिट में ऐश्वर्या राय किसी एंजेल से कम नहीं लग रहीं है। ऐश्वर्या का ये लुक किसी ऐड की शूट लिए लिया गया है। रेड लिप्स, कर्ली हेयर्स और उनका चार्म उनकी खासियत के साथ में कभी ना भुला पाने वाली खूबसूरती चार चांद लगाती है। फिलहाल ऐश्वर्या अपनी फिल्मों की वजह से भी चर्चा में है। वे इन दिनों फिल्म सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग में व्यस्त हैं।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App