×

Pill Review: मेडिकल जगत के अनदेखे सच को दर्शती है,रितेश की फिल्म पिल

Pill Movie Review In Hindi: रितेश देशमुख की वेब सीरीज Pill आज जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है. जो फार्मेसी जगत के अँधेरे को उजागर करती है।चलिए जानते हैं कैसी हैं फिल्म

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 12 July 2024 9:56 AM IST
Ritesh Deshmukh Movie Pill Review
X

Pill Movie Review In Hindi 

Pill Review In Hindi: रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh) की आज एक नहीं दो फिल्म रिलीज हो रही है।जिसमें पहली फिल्म ककुड़ा है जो कि सोनाक्षी सिन्हा के साथ है।ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म(Kakuda Movie) है तो वही एक और सीरीज जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है जिसका नाम पिल है जो की मेडिकल फिल्ड पर आधारित है।रितेश देशमुख की फिल्म 'पिल (Pill Movie) काफी दिनों से सुर्खियो में बनी हुई थी'आज जाकर जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी हैं रितेश देशमुख की फिल्म पिल

पिल मूवी की कहानी (Pill Movie Story In Hindi)-

Pill Movie में रितेश देशमुख ने डॉ. प्रकाश चौहान (Ritesh Deshmukh)का रोल प्ले किया है. डॉ. प्रकाश एक ईमानदार डॉ. हैं. जो भ्रष्ट चिकित्सकों के खिलाफ़ आवाज़ उठाते हैं.प्रकाश चौहान (रितेश देशमुख) एक शक्तिशाली दवा कंपनी, फॉरएवर क्योर फार्मा के भ्रष्ट तरीकों को दुनिया के सामने उजागर करने में उलझ जाते हैं, जिसका मालिक ब्रह्म गिल (पवन मल्होत्रा) है। पवन मल्होत्रा का किरदार, जो एक चालाक सीईओ की भूमिका में है। जिनकी देख-रेख में फार्मा सिटी का काला बाजार फल फूल रहा है। तो वही फार्मा कंपनी के काले धंधे को उजागर करने के लिए रितेश देशमुख का साथ निमृत कौर (अंशुल चौहान), एक मेहनती मेडिकल इंस्पेक्टर; आशीष खन्ना, एक दृढ़ निश्चयी माइक्रोबायोलॉजिस्ट; और नूरी (अक्षत चौहान)जो की एक साहसी क्राइम रिपोर्टर हैं देते हैं। ये लोग मिलकर, अनैतिक क्लिनिकल ट्रायल और इसके पीछे छिपे ऐसे को उजागर करने के लिए लड़ाइयाँ लड़ते हैं l

पिल मूवी समीक्षा (Pill Movie Review In Hindi)-

Pill Movie दवा उद्योग की 'मशीनरी' के अंदरूनी तंत्र की जांच और खोज करने का वादा करती है। सीरीज मेडिकल जगत में हो रहे भ्रष्टाचार से शुरू होता है, जिसने देश के कोने-कोने में अपनी पैठ बना ली है। रितेश देशमुख गोली के माध्यम से एक नई कहानी दर्शकों के सामने लाए हैं।तो वही इस सीरीज में हर एक किरदार ने बेहतर अभिनय की है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story