×

‘PINK’ के ट्रेलर लांच पर बोले अमिताभ बच्चन- देश को रेप मुक्त देखना चाहता हूं

By
Published on: 10 Aug 2016 11:22 AM IST
‘PINK’ के ट्रेलर लांच पर बोले अमिताभ बच्चन- देश को रेप मुक्त देखना चाहता हूं
X

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म ‘पिंक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों को जमकर पसंद भी आ रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक दमदार वकील के रोल में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म गंभीर मुद्दों को दर्शाती है और साथ ही में इसके ट्रेलर ने ऑडियंस के मन में कई क्वेश्चन भी छोड़े हैं।

क्या है इस फिल्म की कहानी

यह फिल्म तीन ऐसी लड़कियों की कहानी है जो कि किसी बड़ी प्रॉब्लम में फंस जाती हैं। उनके पास निकलने का कोई रास्ता नहीं होता है। इसपर वकील बने अमिताभ बच्चन इन्हें प्रॉब्लम से निकालने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म में रेप जैसी समस्या को प्रमुखता से दिखाया गया है।

क्या कहना है अमिताभ बच्चन का

फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन से एक मेन क्वेश्चन का जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि मेरा देश रेप जैसी समस्या से आजाद हो जाए, यही मेरी इच्छा है।’



Next Story