×

#Budget2019: PM मोदी से 'बॉलीवुड' ने जो चाहा, वित्त मंत्री ने दे दिया

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट में फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी रियायत दी हैं। आपको बता दें हाल में ही कई बॉलीवुड स्टार पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे उसके बाद उम्मीद थी कि सरकार जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेगी और ये उम्मीद आज बजट में पूरी हो चुकी है।

Rishi
Published on: 1 Feb 2019 11:21 AM GMT
#Budget2019: PM मोदी से बॉलीवुड ने जो चाहा, वित्त मंत्री ने दे दिया
X

लखनऊ : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट में फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी रियायत दी हैं। आपको बता दें हाल में ही कई बॉलीवुड स्टार पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे उसके बाद उम्मीद थी कि सरकार जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेगी और ये उम्मीद आज बजट में पूरी हो चुकी है।

ये भी देखें : #Budget: पहली बार रक्षा क्षेत्र का बजट तीन लाख करोड़ से ज्यादा

गोयल ने कहा, फिल्ममेकर्स के लिए अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस का प्रावधान किया गया है जिससे इस इंडस्ट्री को और बढ़ाया जा सके। ना केवल बॉलीवुड में बल्कि देशभर में फिल्में बन रही हैं। फिल्मों के जरिए लोगों को रोजगार मिलेगा।

ये भी देखें : #BUDGET: नेताओं की जुबानी- किसी ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक, तो किसी ने कहा झूठी बात

मंत्री ने कहा, हिन्दी सिनेमा ही नहीं क्षेत्रीय भाषाओं में भी तेलुगू, मलयालम भाषा में भी रोजगार के मौके बढ़ेंगे। इसके साथ ही जीएसटी को 12 फीसदी करने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा सिनेमैटोग्राफी एक्ट का सख्ती से पालन किया जाएगा, जिससे पायरेसी पर रोक लग सके।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story