TRENDING TAGS :
मशहूर प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा का कोरोना से निधन, पिता की भी कोविड से हो चुकी मौत
Playback Singer Tapu Mishra: मशहूर गायिका टप्पू मिश्रा का निधन हो गया। टप्पू मिश्रा कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। एक निजी अस्पताल में ओड़िया सिंगर ने आखिरी सांस ली।
Playback Singer Tapu Mishra: कोरोना वायरस की चपेट में कई बड़ी हस्तियों के आने के बाद अब आज फिल्मी दुनिया को एक और बड़ा झटका लगा है। मशहूर गायिका टप्पू मिश्रा का आज निधन हो गया। टप्पू मिश्रा कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। एक निजी अस्पताल में ओड़िया सिंगर ने आखिरी सांस ली।
Next Story