TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Narendra Modi का विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' पर कुछ ऐसा है रिएक्शन

PM Narendra Modi: विवेक अग्निहोत्री की हालिया रिलीज फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' जहां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है, तो वहीं अब इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन सामने आया है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 6 Oct 2023 8:58 AM IST
PM Narendra Modi का विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर पर कुछ ऐसा है रिएक्शन
X

PM Narendra Modi: 'द कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस के बाद फैंस को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का काफी बेसब्री से इंतजार था, लेकिन लगता है कि दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है और इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने को मिल रहा है। हालिया रिलीज इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री काफी प्रमोट भी कर रहे हैं, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं हो पा रहा है। अब इस बीच फिल्म को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन भी सामने आया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने इस फिल्म को लेकर क्या कहा है?

'द वैक्सीन वॉर' पर क्या बोले पीएम मोदी?

दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी राजस्थान के जोधपुर में एक रैली के लिए निकले थे, जहां उन्होंने इस फिल्म का जिक्र किया। पीएम ने फिल्म को लेकर कहा- ''मैंने सुना है एक फिल्म आई है 'द वैक्सीन वॉर।' अच्छा है हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए रात दिन मेहनत की। अपनी लैब में एक ऋषि की तरह साधना की और उसमें हमारी महिला वैज्ञानिकों ने भी अदभूत काम किया। उन सारी बातों को एक बढ़िया तरीके से 'द वैक्सीन वॉर' में दिखाया गया है। उस फिल्म को देखने के बाद गर्व हो रहा है कि हमारे वैज्ञानिकों ने ऐसा-ऐसा काम किया है। मैं यह फिल्म बनाने वालों को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने ये फिल्म बनाकर देश के वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया।''


पीएम मोदी के बयान पर क्यों बोले विवेक अग्निहोत्री?

पीएम मोदी से अपनी फिल्म की तारीफ सुनने के बाद विवेक अग्निहोत्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद किया। डायरेक्टर ने लिखा- ''पीएम नरेंद्र मोदी से ये सुनकर खुशी हुई कि उन्होंने उनके नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिकों, विशेषकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान को सराहा। महिला वैज्ञानिकों ने कॉल किया और वो भावुक हो गई थीं।''

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला विवेक अग्निहोत्री का जादू

28 सितंबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 7 दिनों में केवल 8.15 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर पाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का कलेक्शन हर दिन घटता जा रहा है। वहीं, 'द वैक्सनी वॉर' के साथ रिलीज हुई कॉमडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे 3' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 'फुकरे 3' अब तक 60.17 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

क्या है 'द वैक्सीन वॉर' की कहानी?

पिछले कुछ सालों से कोरोना काल के सब्जेक्ट पर कई फिल्में व वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी इसी सब्जेक्ट पर आधारित है। इस फिल्म में विवेक ने भारत के साइंटिस्ट्स द्वारा बनाए गए वैक्सीन की जर्नी को दिखाया है। इस जर्नी में किन-किन मुश्किलातों का सामना करना पड़ा, मौजूदा सरकार का सपोर्ट किस तरह से मिला, तमाम कंट्रोवर्सीज, कोरोना के बढ़ते केसेज और उससे मरते लोग जैसे तमाम पहलुओं को फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है।



\
Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story