×

पूनम पांडे की फिल्म ‘द वीकेंड’ का ट्रेलर रिलीज, फोटोज में देखें इनके बोल्ड सीन

By
Published on: 4 Sept 2016 6:44 PM IST
पूनम पांडे की फिल्म ‘द वीकेंड’ का ट्रेलर रिलीज, फोटोज में देखें इनके बोल्ड सीन
X
poonam-pandey

poonam-pandey

नई दिल्लीः पूनम पांडे की मोबाइल ओनली फिल्म ‘द वीकेंड’ का ट्रेलर शुक्रवार को नई दिल्ली में रिलीज हुआ। वैसे तो यह ट्रेलर रिलीज से पहले ही लीक हो गया था, जिससे ट्रेलर काफी लोकप्रिय हुआ है। यह फिल्म द वर्ल्ड नेटवर्क्स कंपनी के बैनर तले बनी है। इसके निर्माता सुरेश नाकुम हैं।

इस ट्रेलर के रिलीज के समय पूनम ने कहा कि यह पॉर्न मूवी नहीं है यह एक फीचर फिल्म है। यह फिल्म 24 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसे 50 रुपए पे कर और www.poonampandey.in पर सब्सक्राइब करके देख सकते हैं।

आगे की स्लाइड में देखें क्या कहा पूनम पांडे ने...

poonam-pandey

-फिल्म को मोबाइल पर लॉन्च करने से दर्शकों को बिना कांट-छांट के पूरी फिल्म देखने को मिलेगी।

-पूनम कहती है कि इससे फिल्म सेंसर बोर्ड की कैंची से बच जाएगी।

-उन्होंने कहा मेरी इस फिल्म में सेंसर बोर्ड दूर दूर तक नहीं है।

आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...

poonam-pandey

-यह फिल्म व्यस्क लोगों के लिए हैं, इससे मेरे प्रशंसको को निराशा नहीं होगा।

-मैं बहुत खुश हूं, इस फिल्म में मुझे कुछ ज्यादा करने को मिला है।

-‘द वीकेंड’ एक हॉरर स्टोरी है. ज दिल्ली के एक बिंदास कपल्स के चारो तरफ बुनी गई है।

poonam-pandey

-इस फिल्म में मैंने और अमित ने लीड रोल किया है।

-मेरी फिल्म सही मायने में डरावनी है, शूटिंग के समय मैं बहुत डर गई थी।

-इस फिल्म की कहानी और तकनीक सब नया है और इससे मुझे काफी उम्मीद हैं।

poonam-pandey

poonam-pandey

poonam-pandey

poonam-pandey



Next Story