×

Poonam Pandey का नहीं हुआ निधन, पब्लिसिटी के लिए उड़ाई अपनी मौत की अफवाह

Poonam Pandey : सूत्रों से पता चला है कि पूनम ने पब्लिसिटी के लिए अपनी ही मौत की अफवाह उड़ा डाली। चलिए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Feb 2024 6:35 PM IST
Poonam Pandey
X

Poonam Pandey (Photo- Social Media)

Poonam Pandey: 32 वर्षीय पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। किसी को यह बात हजम नहीं हो रही है कि पूनम पांडे दुनिया को अलविदा कह चुकीं हैं। सिर्फ यही सवाल उठ रहा है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं और उनके करीबी दोस्तों को भी ये बात नहीं पता थी, ये कैसे हो सकता है। पूनम के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, सेलिब्रिटीज पूनम को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहें हैं। वहीं अब जाकर सूत्रों से पता चला है कि पूनम ने पब्लिसिटी के लिए अपनी ही मौत की अफवाह उड़ा डाली। चलिए बताते हैं।

पब्लिसिटी के लिए पूनम पांडे ने फैलाई अपनी मौत की अफवाह

पूनम पांडे मनोरंजन जगत की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनका विवादों से गहरा नाता रह चुका है। बता दें कि पूनम पांडे की टीम द्वारा जब उनके सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट जारी कर निधन की पुष्टि की गई, उसी दौरान बहुत से यूजर्स ने कमेंट किया कि पूनम पब्लिसिटी के लिए अपनी मौत की अफवाह उड़ा रहीं हैं, लेकिन अब कहीं ना कहीं यूजर्स की बात सच होती नजर आ रही है, क्योंकि पूनम पांडे की मैनेजर निकिता शर्मा ने जो प्रेस नोट जारी किया था, उसमें जो कॉन्टैक्ट नंबर दिया था, वह फेक है।


क्या World Cancer Day के लिए कर रहीं पब्लिसिटी

वर्ल्ड कैंसर डे आ रहा है, 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाएगा। इस वजह से यह भी सवाल उठ रहें हैं कि कहीं कैंसर डे के चलते तो पूनम पांडे अपनी मौत की पब्लिसिटी नहीं कर बैंठी। क्या पता वर्ल्ड कैंसर दिवस पर वह कुछ ऐलान करना चाह रहीं हों, इस वजह से उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मृत्यु होने की खबर फैलाई। सूत्रों की मानें तो पूनम पांडे ने पब्लिसिटी के लिए ही ऐसी हरकत की है। फिलहाल सच जो भी है, जल्द ही इसका पता चल जायेगा।


सोशल मीडिया पर टीम ने जारी किया था नोट

पूनम पांडे नहीं रहीं, इस बात की जानकारी खुद उनकी टीम ने दी थी। टीम द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था, "यह सुबह हमारे लिए बहुत कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। उनके कॉन्टेक्ट में आने वाला हर इंसान उनसे प्यार से मिला। दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करते हैं। हम उन्हें हमारे साथ शेयर की गई हर बात के लिए याद करेंगे।"

इन सितारों ने जताया दुख

पूनम पांडे की आकस्मिक निधन की ख़बर से इंडस्ट्री में मातम छा गया है, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है, अभी भी लोग यही उम्मीद लगाए हुए हैं कि पूनम की मौत की खबर झूठ निकले। कंगना रनौत, डेजी शाह, मुनव्वर फारूकी, करण कुंद्रा, करनवीर बोहरा, हेली शाह और राखी सावंत समेत कई सितारे पूनम के निधन पर दुख जाहिर कर चुके हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story