×

पूनम पांडे बनना चाहती है मैक्सिम फाइनेस्ट, ऐसे कर सकते है वोट

Gagan D Mishra
Published on: 1 Sept 2017 5:38 AM IST
पूनम पांडे बनना चाहती है मैक्सिम फाइनेस्ट, ऐसे कर सकते है वोट
X
पूनम पाण्डेय बनना चाहती है मैक्सिम फाइनेस्ट, ऐसे कर सकते है वोट

लखनऊ: ट्विटर क्वीन पूनम पांडे एक ऐसा नाम है, जो किसी के भुलाए नहीं भूलता है। ये हमेशा से ही अपने ख़ास अंदाज के चलते फैन्स के बीच छाई रहती है। पूनम को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद अब मैक्सिम मैगज़ीन के 2017 मैक्सिम की सबसे बेहतरीन प्रतियोगिता के माध्यम से सबसे बड़ी मॉडल बनने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें...पूनम पांडे ही नहीं ऐश्वर्या सहित ये एक्ट्रेसेस भी करवा चुकी हैं बाथटब में फोटोशूट, फोटोज देख उड़ जाएंगे होश

पूनम, इंटरनेशनल ग्रुप 10 में चौथे स्थान पर है। उन्होंने अपने सभी दोस्तों और फैन्स से इस प्रतियोगिता के इस चरण में वोट करने को कहा है। पूनम ने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि अगर आप सभी मुझे मैक्सिम में देखना चाहते है तो मुझे वोट करें।

यह भी पढ़ें...पूनम पांडे ने जब शेयर की रेड स्विमसूट में ऐसी फोटोज, तो सोशल मीडिया में मच गई हलचल



मैक्सिम फ़ाईनेस्ट प्रतियोगिता का विजेता मैक्सिम में एक दो पृष्ठ का प्रसार होगा और 25,000 डॉलर का नकद पुरस्कार होगा।

यह भी पढ़ें...क्या देखी हैं पूनम पांडे की ये अदाएं, मालदीव से ट्विटर पर की फोटोज शेयर

यह भी पढ़ें...SHOCKING: पूनम पांडे पर गूगल का बैन, ना उन्हें और ना ही फैंस को है अब चैन

यह भी पढ़ें...OH REALLY: अब पूनम पांडे को हो गया है प्यार, इस एक्टर के बेटे को कर रही हैं डेट



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story