×

Dakota Skye Porn Actress:पोर्न एक्ट्रेस ने जॉर्ज फ्लॉयड के पास टॉपलेस पोज दिया था, घर से लाश बरामद, मिली थी धमकी, जाने क्या है पूरा मामला

पोर्न जगत के स्टार डकोटा स्काय (Dakota Skye) अब इस दुनिया में नहीं रही। 27 साल की डकोटा की लाश उनके ही घर में रहस्यमयी तरीके से मिली है

Network
Newstrack NetworkPublished By Shweta
Published on: 12 Jun 2021 5:14 PM IST
डकोटा स्काय
X

डकोटा स्काय (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Dakota Skye Porn Actress: पोर्न जगत के स्टार डकोटा स्काय (Dakota Skye) अब इस दुनिया में नहीं रही। 27 साल की डकोटा की लाश उनके ही घर में रहस्यमयी तरीके से मिली है। बता दें कि डकोटा 300 से ज्यादा पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी हैं। डकोटा के पति जब घर पहुंचे तो उनकी लाश पड़ी हुई थी। इसकी जानकारी डकोटा के पति ने पुलिस को दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो डकोटा ने टॉपलेस पोज दिया था जिसके बाद वह विवादों में घिर गई। इस तस्वीर में डकोटा ( Dakota) ने जॉर्ज फ्लॉयड की तस्वीर के पास टॉपलेस पोज दिया था। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रही। सिर्फ इतना ही नहीं डकोट को इस तस्वीर के कारण जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd) को पिछले साल पुलिस ने मार दिया था।

डकोट की इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा से शुरू हो गई थी। लेकिन अब डकोटा के मौत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। डकोटा की लाश लॉस एंजलिस स्थित आवास में मिली। बता दें कि डकोटा का असली नाम लॉरेन केय स्कॉट था। फिलहाल अभी उनकी मौत का कारण का पता नहीं लग सका है। वहीं सूत्रों की माने तो डकोटा अपने निजी जीवन में काफी समय से परेशान चल रही थीं।

डकोटा स्काय ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

आपको बताते चलें कि डकोटा ( Dakota Skye) मूल रूप से टैम्पा बे, फ्लोरिडा की रहने वाली थी। बीते 4 मई को उन्होंन सोशल मीडिया पर विवादास्पद तस्वीर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा "जॉर्ज फ्लॉयड( George Floyd) दिवस की शुभकामनाएं और सभी को समानता व निष्पक्षता का अधिकार है।" इस पोस्ट के बाद डकोटा को लोगों ने सोशल मीडिया पर गालियों की झड़ी लग दी। जिसके बाद डकोटा काफी परेशान रहने लगी थी। बताते चले कि डकोटा 300 से अधिक पोर्न फिल्मों में काम कर चुकी थी। और साल 2015 के AVN अवार्ड्स में डकोटा सर्वश्रेष्ठ न्यू स्टारलेट के लिए चुनी गई थी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shweta

Shweta

Next Story