×

Sophia Leone के बारे में कोई नहीं जानता ये 5 बातें!

Pornographic Actor Sophia Leone: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सोफिया लियोनी का निधन हो गया है। अचानक उनके निधन से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 10 March 2024 2:20 PM IST
Pornographic Actor Sophia Leone
X

Pornographic Actor Sophia Leone (Image Credit: Social Media)

Pornographic Actor Sophia Leone: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, 26 साल की एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी (Sophia Leone) ने अब इन दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। सोफिया के अचानक निधन से पूरी एडल्ट इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। हर किसी के लिए यकीन करना मुश्किल है कि आखिर कैसे 26 साल की उम्र में सोफिया का निधन हो गया? सोफिया की मौत के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई? इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोफिया को नहीं जानते हैं, लेकिन उनकी मौत के बाद लोग ज्यादा से ज्यादा उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में आज यहां हम आपको बताएंगे कि सोफिया लियोनी कौन थीं? क्या करती थीं और आपको उनसे जुड़ी 5 ऐसी बातें भी बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा!

Sophia Leone कौन थीं?

सोफिया लियोनी (Sophia Leone) एडल्ट इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थीं। मियामी की रहने वाली सोफिया का जन्म 1997 में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफिया ने 18 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था। सोफिया के पिता की मानें, तो सोफिया काफी खुश मिजा थीं। उन्हें जानवरों से काफी लगाव और प्यार था। सोफिया को घूमना-फिरना काफी अच्छा लगता था। वो ट्रैवल करने की शौकीन थीं।


कैसे हुई Sophia Leone की मौत?

सोफिया लियोनी (Sophia Leone) की मौत से उनके फैंस को काफी सदमा पहुंचा है। सोफिया के पिता Mike Romero ने उनके निधन की जानकारी दी है। GoFundMe के माध्यम से उन्होंने एक बयान जारी कर कहा- ''सोफिया सिर्फ एक अच्छी बेटी ही नहीं, बल्कि अच्छी पोती, बहन और दोस्त भी थीं। उनकी मां और परिवार की ओर से मुझे भारी मन से हमारी प्यारी सोफिया की मौत की खबर शेयर करनी पड़ रही है।'' खबरों की मानें, तो 1 मार्च को सोफिया को उनके घर में बेहोश पाया गया था। लोकल पुलिस ने मौत की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक उनकी मौत की वजह पता नहीं चल पाई है। सोफिया की मौत क्यों और कैसे हुई, ऐसे कई सवालों के जवाब आना अब तक बाकी हैं।


Sophia Leone से जुड़ी 5 अनसुनी बातें

  • सोफिया लियोनी (Sophia Leone) ने बेहद छोटी उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनके पिता की मानें, तो सोफिया जब 18 साल की थीं तभी से उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था।
  • खबरों की मानें, तो सोफिया लियोनी (Sophia Leone) की कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर है। सोफिया लियोनी ने बेहद कम उम्र में पैसे कमाना शुरू कर दिया था। सोफिया की कमाई इंस्टाग्राम से भी होती थी। सोफिया '101 मॉडलिंग' नामक एक मॉडलिंग एजेंसी से भी जुड़ी हुई थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 297K फॉलोअर्स हैं।
  • सोफिया लियोनी (Sophia Leone) को जानवरों से काफी लगाव और प्यार था। सोफिया को घूमना-फिरना काफी अच्छा लगता था। वो ट्रैवल करने की शौकीन थीं।
  • सोफिया लियोनी की मां ने Mike Romero से दूसरी शादी की थी। जी हां...Mike Romero सोफिया लियोनी के सौतेले पिता हैं, जिन्होंने उनकी मौत की जानकारी दी है।
  • ऐसा कहा जा रहा है कि सोफिया लियोनी (Sophia Leone) ने आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सोफिया लियोनी की मौत कैसे हुई है?


Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story