×

CONFIRM: इसी साल बंधेगा बाहुबली के सिर सेहरा, अंकल ने भरी हामी

suman
Published on: 21 Jan 2018 10:20 AM IST
CONFIRM: इसी साल बंधेगा बाहुबली के सिर सेहरा, अंकल ने भरी हामी
X

मुंबईः बाहुबली की ऐतिहासिक सफलता के बाद ही ये चर्चाएं तेज हो गई थी कि आखिर फिल्म के लीड एक्टर प्रभास कब और किससे शादी करेंगे। वैसे बताया गया कि बाहुबली के बाद प्रभास के सामने 6000 शादी के प्रस्ताव आए, लेकिन उन्होंने सभी को खारिज कर दिया। अब प्रभास के अंकल ने उनकी शादी के बारे में ताजा जानकारी शेयर की है।

प्रभास के अंकल और एक्टर कृष्णम राजू ने 20 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर बताया कि प्रभाष इसी साल शादी कर सकते हैं। वे इस साल की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, उनके अंकल ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि प्रभाष किससे शादी करेंगे।

यह पढ़ें...दीपिका पादुकोण के हामी भरने पर, बाहुबली कर सकते हैं उनसे बेइंतहा रोमांस

प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साहो की तैयारी में जुटे हैं। साहो बड़े बजट की फिल्म में और इस फिल्म में भी प्रभास का दमदार रोल देखने को मिलेगा। फिल्म में श्रद्धा कपूर प्रभास के साथ नजर आएंगी। इस बात का भी हाल ही में खुलासा हुआ।



suman

suman

Next Story