TRENDING TAGS :
प्रभास ने दिया 'बाहुबली' फिल्म को लेकर बड़ा बयान
हैदराबाद: 'बाहुबली' फिल्म फ्रेंचाइजी से दुनिया भर में प्रसिद्ध हुए अभिनेता प्रभास का कहना है कि वह 'बाहुबली' की छवि को तोड़ना नहीं चाहते हैं। प्रभास ने एजेंसी से कहा, "मैं इस छवि को तोड़ना नहीं चाहता हूं। ऐसा अवसर जीवन में एक बार मिलता है। मुझे यह अवसर मिला है और मैं इसे अपने जीवन भर सहेज के रखना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक घटना है जो मेरे साथ घटी। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि मैं बाहुबली का मुख्य किरदार था।"
इस फिल्म में प्रभास के अलावा राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज भी थे।
फिल्म की सफलता के बाद मिली प्रसिद्ध के बारे में पूछे जाने पर प्रभास ने कहा, "पूरे देश में लोग मुझे पहचानते हैं, जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी। हमने सोचा कि फिल्म अच्छा कर सकती है लेकिन यह इतनी सफल होगी, हमने नहीं सोचा था। अचानक से पूरे देश के लोग मुझे पहचानने लगे हैं। यह बहुत अच्छा है।"
--आईएएनएस