×

Project K BTS Video: जोरों से चल रही है प्रभास-दीपिका की "प्रोजेक्ट k" की तैयारी, सामने आया BTS वीडियो

Project K BTS Video: साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म "प्रोजेक्ट k" को लेकर दर्शकों के बीच हल्ला मच गई है, क्योंकि आज मेकर्स ने फिल्म का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसे देख दर्शक बेहद उतावले हो गए हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 10 April 2023 9:25 PM IST (Updated on: 10 April 2023 9:26 PM IST)
Project K BTS Video: साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म "प्रोजेक्ट k" को लेकर दर्शकों के बीच हल्ला मच गई है, क्योंकि आज मेकर्स ने फिल्म का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसे देख दर्शक बेहद उतावले हो गए हैं।

फिल्म पर जमकर मेहनत करती दिखी पूरी टीम

"प्रोजेक्ट k" का बीटीएस वीडियो देख दर्शकों ने अभी से ही इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। बीटीएस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस फिल्म के लिए पूरी टीम कितना मेहनत करते दिख रही है। एक-एक किरदार तैयार करने से लेकर, कॉस्ट्यूम वीएफएक्स के साथ ही हर चीजों पर बड़ी ही बारीकी से काम किया जा रहा है, जो बीटीएस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है।

बीटीएस वीडियो देख दर्शक बोल उठे ब्लॉकबस्टर

"प्रोजेक्ट k" के बीटीएस वीडियो को Vyjayanthi movies के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है, जिसे देख दर्शक जमकर रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ले लिखा, "प्रोजेक्ट k एक मार्क सेट करेगा, जिसे कोई टच नहीं कर पाएगा।" दूसरे यूजर ने लिखा, "कुछ बहुत बड़ा, इससे पहले ऐसा कुछ इंडियन सिनेमा में नहीं हुआ है।" एक अन्य ने लिखा, "प्रोजेक्ट k अविश्वसनीय...ये वर्ल्ड क्लास मूवी होने वाली है।"
देखें वीडियो -

पैन इंडिया फिल्म है "प्रोजेक्ट k"

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म "प्रोजेक्ट k" एक पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे होनहार कलाकार हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल की जा रही है और यह अगले साल बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी। नाग अश्विन के डायरेक्शन के बन रही ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं और ऐसे में दर्शक इनकी फ्रेश केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखना का इंतजार नहीं कर पा रहें हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story