×

Kannappa Movie: कनप्पा से प्रभास का फर्स्ट लुक, निभाएंगे रुद्र का किरदार

Kannappa Movie: प्रभास ने खुद कनप्पा मूवी से अपने फर्स्ट लुक को रिवील किया है, चलिए आपको प्रभास का फर्स्ट लुक दिखाते हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 3 Feb 2025 11:20 AM IST (Updated on: 3 Feb 2025 11:36 AM IST)
Prabhas First Look From Kannappa
X

Prabhas First Look From Kannappa

Prabhas First Look From Kannappa: पिछले काफी समय से अपकमिंग फिल्म कनप्पा की खूब चर्चा हो रही है, जी हां! बीते कुछ दिनों से कनप्पा फिल्म पर लगातार कोई न कोई अपडेट आ रही है, वहीं अब आज फिर एक दिलचस्प अपडेट मिल चुकी है। दरअसल कनप्पा मूवी से अभिनेता प्रभास का पहला धमाकेदार लुक सामने आ चुका है। प्रभास ने खुद कनप्पा मूवी से अपने फर्स्ट लुक को रिवील किया है, चलिए आपको प्रभास का फर्स्ट लुक दिखाते हैं और साथ ही बताते हैं कि प्रभास फिल्म में कौन सा किरदार निभायेंगे।

कनप्पा से प्रभास का फर्स्ट लुक (Prabhas First Look From Kannappa)

सुपरस्टार प्रभास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कनप्पा (Kannappa Movie First Look Poster) से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया। प्रभास ने बताया कि वे इस फिल्म में रुद्र का किरदार निभा रहें हैं। वहीं अब यदि प्रभास के फर्स्ट लुक के बारे में आपको बताएं तो वे बड़े बड़े बालों और दाढ़ी मूंछों में, गले में रूद्राक्ष धारण किए हुए, हाथ में एक शस्त्र लिए नजर आ रहें हैं। उनके पीछे भगवान शिव की मूर्ति नजर आ रही है|

कनप्पा मूवी स्टार कास्ट (Kannappa Movie Star Cast And Release Date)

प्रभास की आने वाली मच अवेटेड माइथोलॉजिकलफिल्म फिल्म में उनके साथ ही अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, विष्णु मंचू, मधू और मोहनलाल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। अक्षय कुमार फिल्म में एक खास कैमियो करते दिखाई देंगे, दरअसल वे फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले हैं, वहीं काजल अग्रवाल फिल्म में माता पार्वती के रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसका निर्माण मोहन बाबू द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म को दर्शक तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ ही हिंदी भाषा में भी देख सकेंगे। ये फिल्म 25 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story