×

Salaar 2 Shooting: शुरू हुई सालार 2 की शूटिंग, देखें प्रभास की पहली धांसू झलक

Salar 2 Shooting Start : सालार 2 को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन प्रभास के फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 23 Oct 2024 3:12 PM IST
Salar 2 Shooting Start
X

Salar 2 Shooting Start (Photo- Social Media) 

Salaar 2 Shoot Start: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म "सालार" के दूसरे पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, बता दें कि "सालार" पिछले साल दिसंबर महीन में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। "सालार" की सफलता के बाद मेकर्स ने "सालार 2" का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था, वहीं अब "सालार 2" को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन प्रभास के फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। जी हां! आइए बताते हैं कि सालार 2 से जुड़ी क्या जानकारी सामन आई है।

सालार 2 की शूटिंग हुई शुरू (Salar 2 Shooting Start)

प्रभास की फिल्म "सालार 2" की शूटिंग आज से शुरू कर दी गई है, जिसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी। बता दें कि आज सुपरस्टार प्रभास का जन्मदिन है और इस मौके पर भी मेकर्स द्वारा प्रभास के फैंस को गुड न्यूज़ दी गई है कि उन्होंने सालार 2 की शूटिंग शुरू कर दी गई। प्रभास ने सालार 2 की शूटिंग शुरू कर दी है, यानी कि अब बहुत ही जल्द मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उड़ा सकते हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि प्रभास ने अपने जन्मदिन (Prabhas Birthday) पर "सालार 2" का शूट शुरू किया है, जो कि 20 दिनों तक चलेगा। जी हां! सालार 2 का 20 दिन का शूटिंग शेड्यूल शुरू हो चुका है, यह खबर सुन प्रभास के फैंस खुश हो उठे हैं।

सालार 2 स्टार कास्ट (Salar 2 Star Cast)

प्रभास की फिल्म "सालार 2" (Prabhas Film Salar 2) की बात करें तो इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन लीड रोल में हैं, यही तीनों पहले पार्ट में भी थे। सालार 2 (Salar 2 Director) का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जिन्होंने सालार को भी डायरेक्टर किया है। सालार 2023 में 22 दिसंबर में रिलीज हुई थी, अब दर्शक इंतजार कर रहें हैं कि सालार 2 कब रिलीज होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story