TRENDING TAGS :
Fauji Movie: प्रभास की नई फिल्म फौजी में हुई इस बॉलीवुड अभिनेता की एंट्री, होगा अहम रोल
Prabhas Fauji Movie Cast: द राज साहब के बाद प्रभास की फिल्म फौजी के कास्ट पर आया अपडेट, बॉलीवुड के इस एक्टर की हुई एंट्री
Fauji Movie Cast Update (Image Credit- Social Media)
Fauji Movie Update: प्रभास के फैंस के लिए ये साल काफी ज्यादा अहम होने वाला है। जहाँ पिछली साल प्रभास कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। तो वही इस साल प्रभास की बैक टू बैक कई सारी फिल्में आने वाली है। जिसमें द राज साहेब पहले से ही चर्चाओं में हैं। इसके बाद एनिमल के डायरेक्टर के साथ स्पिरिट मूवी तो वहीं प्रभास सालार 2 की वजह से भी सुर्खियों में हैं। अब जाकर प्रभास की एक और फिल्म आने वाली है। जिसका नाम फौजी है। इस फिल्म के कास्ट पर अपडेट आया है।
प्रभास की फौजी मूवी की कास्ट पर आया अपडेट (Fauji Movie Cast Update)-
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी कई फिल्मों की वजह से चर्चाओं में हैं। उसी में से एक फौजी है। यह वॉर ड्रामा फिल्म हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित है। निर्माता समय-समय पर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। प्रभास इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच अब फिल्म की कास्ट पर अपडेट आया है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद के आरएफसी में चल रही है। और ताजा चर्चा यह है कि प्रभास की इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इसमें अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यदि यह रिपोर्ट सही है तो अनुपम खेर की ये तीसरी तेलुगु फिल्म होगी।
फौजी मूवी में प्रभास आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। फौजी एक एक्शन ड्रामा पर आधारित फिल्म है। जिसमें प्रभास आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा किाय जा रहा है। इसके साथ ही प्रभास कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। प्रभास, मारूति दासारी द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म द साज साहब की भी शूटिंग कर रहे हैं।
प्रभास आने वाले दिनों में द राज साहब, स्पिरिट, सालार 2 और कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 में नजर आ सकते हैं।