×

रोमांटिक-कॉमेडी 'महानुभावुडू' के ऑडियो लांच में भाग लेंगे प्रभास

suman
Published on: 13 Sept 2017 6:03 PM IST
रोमांटिक-कॉमेडी महानुभावुडू के ऑडियो लांच में भाग लेंगे प्रभास
X

चेन्नई: अभिनेता प्रभास हैदराबाद में इस सप्ताहांत आयोजित होने वाले शर्वानंद अभिनीत तेलुगू रोमांटिक-कॉमेडी 'महानुभावुडू' के ऑडियो लांच में भाग लेंगे। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की है कि प्रभास अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़े...सुना आपने….. डायरेक्टर बोले- जरूर बनेगा ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल

मारुति द्वारा निर्देशित फिल्म में शर्वानंद ओसीडी से पीड़ित व्यक्ति के रूप में दिखाई देंगे। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति जरूरत से ज्यादा विचार करता है और एक ही काम को बार बार करने पर मजबूर हो जाता है। यह फिल्म दशहरा पर रिलीज होगी। इसमें मेहरीन पीरजादा और वेंनेला किशोर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। थमन ने फिल्म का संगीत दिया है। अब तक रिलीज हुए दोनों गीतों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के टीजर को भी समीक्षकों और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story