×

प्रभुदेवा की फिल्म में नजर आएगा 'बाहुबली' का यह खतरनाक विलेन, जानिए फिल्म का नाम

By
Published on: 17 May 2017 9:00 AM IST
प्रभुदेवा की फिल्म में नजर आएगा बाहुबली का यह खतरनाक विलेन, जानिए फिल्म का नाम
X

मुंबई: फिल्म 'बाहुबली' श्रृंखला के पहले भाग में जंगली समूह कालकेय के खतरनाक मुखिया का किरदार निभाने वाले प्रभाकर दिग्गज अभिनेता और निर्देशक प्रभुदेवा की अगली तमिल फिल्म 'युंग मुंग सुंग' में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म के निर्देशक एम.एस. अर्जुन ने बताया, "प्रभाकर खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। मैं फिलहाल उनके किरदार के बारे में बताकर मजा किरकिरा नहीं कर सकता, लेकिन मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि परंपरागत रूप से विरोधी या खलनायक के किरदार में नहीं नजर आएंगे।"

फिल्म में प्रभुदेवा स्टंट मास्टर की भूमिका में हैं।

फिल्म के बारे में निर्देशक ने बताया, "यह 1980 के दशक के मार्शल आर्ट पर आधारित फिल्म होगी। प्रभुदेवा सर कुंगफू का प्रशिक्षण लेंगे। हम जल्द ही चीन जाएंगे, जहां हम इसके वास्तविक प्रशिक्षकों से इसे सीखेंगे।"

फिल्म में लक्ष्मी मेनन, आरजे बालाजी और अश्विन भी हैं।

उन्होंने बताया कि चीन में शूटिंग के साथ इस फिल्म को पूरा किया जाएगा। इस फिल्म में दर्शकों को प्रभुदेवा हंसाते हुए भी नजर आएंगे।

सौजन्य : आईएएनएस



Next Story