×

मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता, सिर्फ मेरे लिए बना है ये किरदार- प्राची तेहलान

suman
Published on: 10 Nov 2017 3:59 PM IST
मेरे व्यक्तित्व से  मेल खाता, सिर्फ मेरे लिए बना है ये किरदार- प्राची तेहलान
X

मुंबई: नई कहानियों के लिए मशहूर स्टार प्लस प्राची तेहलान को लीड में लेकर एक नए शो को शुरू करने जा रहा है। प्राइम टाइम पर टेलीकास्ट होने जा रहे शो इक्यावन की कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसे चार पिताओं ने मिलकर पाला है। अपने इस शो को प्रमोट करते हुए प्राची ने बताया कि वो इस किरदार से काफी जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और उन्हें लगता है कि ये किरदार उनके लिए ही बनाया गया था।

उन्होंने कहा मेरा करैक्टर सुशील बहुत कुछ वैसा ही है जैसी मैं असल जिंदगी में हूं। सुशील की तरह ही मुझे ढीले ढाले और लड़कों के कपड़े पहनने का शौक है । हम दोनों की पर्सनालिटी कोमल दिल होने के साथ-साथ आक्रामक है। वही सुशील की ही तरह मैं भी कॉंफिडेंट, फूडी हूं और अपने पिता से बहुत प्यार करती हूं। ये सब मेरे जैसा ही है।

टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले प्राची राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं । मज़ेदार बात ये है कि कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, दर्शक सुशील को एक खिलाड़ी बनते हुए देखेंगे। प्राची आगे बताते हुए बताती हैं, “ सुशील हमेशा कहती है ‘जो गलत है, वो गलत है… और सुशील कभी गलत होने नही देती” मैं खुद को इस बात से जोड़ पाती हूं।

दिया बाती से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली प्राची की हाइट बहुत अच्छी है। शो के प्रोमो में पहले ही इस बात को उजागर करते हुए बताया दिया गया है कि कैसे उनकी हाइट इस शो में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। शो में एंट्री को लेकर प्राची ने बताया कि उन्हीने इसके लिए एक साल पहले ऑडिशन दिया था और शो मेकर्स को मुझे फाइनल करने में एक साल लग गए।

suman

suman

Next Story