×

Pradeep Sarkar Death: डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, 4 बजे होगा अंतिम संस्कार

Pradeep Sarkar Death: फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी फिल्म मेकर हंसल मेहता ने दी है।

Ruchi Jha
Published on: 24 March 2023 3:01 PM IST (Updated on: 24 March 2023 3:21 PM IST)
Pradeep Sarkar Death: डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
X
Pradeep Sarkar(Image Credit: Instagram)

Pradeep Sarkar Death: फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली, जिसकी जानकारी फिल्म मेकर हंसल मेहता ने दी है। प्रदीप सरकार ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

प्रदीप सरकार का हुआ निधन

बता दें कि आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में प्रदीप सरकार के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। प्रदीप सरकार की मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार, वो डायलिसिस पर थे और उनकी बॉडी में पोटेशियम का स्तर काफी गिर गया था, जिसक वजह से उनकी हालत बिगड़ने पर उनका निधन हो गया।

हंसल मेहता ने दी प्रदीप सरकार के निधन की जानकारी

फिल्म मेकर हंसल मेहता और नीतू चंद्रा ने प्रदीप सरकार के निधन की पुष्टि की है। नीतू चंद्रा ने 'ई-टाइम्स' से बात करते हुए खुलासा किया कि प्रदीप सरकार उनके पहले निर्देशक थे, उन्होंने पहली बार एक फुटवियर ब्रांड के विज्ञापन में साथ काम किया था, जब वह कॉलेज में थीं। वहीं, फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रदीप सरकार दादा RIP'

अजय देवगन ने भी श्रद्धांजलि

वहीं, एक्टर अजय देवगन ने भी ट्वीट कर प्रदीप सरकार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ''हम में से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, 'दादा' के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। आरआईपी दादा''



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story