TRENDING TAGS :
Prajakta Koli Wedding Video: प्राजक्ता कोली ने अपने संगीत में मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते गाने पर किया डांस, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Prajakta Koli Wedding Video: प्राजक्ता कोली का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक ऐसे गाने पर डांस कर रहीं हैं, जिसे देख यूजर्स की हंसी छूट जा रही है|
Prajakta Koli Wedding Video
Prajakta Koli Wedding Video: जानी मानी कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल संग शादी के बंधन में बंध चुकीं हैं, जी हां! प्राजक्ता कोली ने 25 फरवरी को वृषांक खनल संग सात फेरे लिए, वहीं अब सोशल मीडिया पर प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल की शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज धड़ल्ले से वायरल हो रहें हैं। प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल की शादी की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं, वहीं फैंस को प्राजक्ता कोली का वेडिंग लुक से लेकर प्री वेडिंग फंक्शन का लुक भी बेहद पसंद आया, इसी बीच प्राजक्ता कोली का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक ऐसे गाने पर डांस कर रहीं हैं, जिसे देख यूजर्स की हंसी छूट जा रही है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
प्राजक्ता कोली का डांस वीडियो (Prajakta Koli Dance Video Viral)
प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर अब तक छाएं हुए हैं, फैंस से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड सेलेब्स भी प्राजक्ता कोली और वृषांक को बधाईयां व शुभकामनाएं दे रहें हैं। इसी बीच अब संगीत सेरेमनी का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जो सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है। यह वीडियो प्राजक्ता कोली का डांस वीडियो है, जो तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है।
वीडियो में प्राजक्ता कोली अपनी गर्ल्स गैंग संग डांस कर रहीं हैं, जी हां! वीडियो की खासियत उसका गाना है, प्राजक्ता कोली जिस गाने पर डांस कर रहीं हैं, उसे सुन यूजर्स की हंसी ही नहीं रुक रही है। बता दें कि प्राजक्ता कोली कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के गाने मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, उनका डांस और चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक है। प्राजक्ता कोली के डांस को देख वीडियो में वहां मौजूद लोग जमकर हंसते दिखाई दे रहें हैं, वहीं अब जब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहें हैं। प्राजक्ता कोली के इस प्यारे वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं।