×

1090 से IMPRESS हुआ ये डायरेक्टर, सबके साथ जमकर ली SELFIE

Newstrack
Published on: 5 Feb 2016 4:30 PM IST
1090 से IMPRESS हुआ ये डायरेक्टर, सबके साथ जमकर ली SELFIE
X

लखनऊ: अरे वाह, क्या बात है, इस पर तो एक सेल्फी बनती है, चलो सब एक साथ स्माइल करो और हो गया। कुछ ऐसे ही शब्द थे फिल्म निर्देशक प्रकाश झा के। वह अपनी फिल्म जय गंगाजल के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को लखनऊ आए थे। वे वीमेन पावर लाइन भी गए और फइलम का प्रमोशन किया।ये सुनकर आप चौकेंगे कि जिस प्रकाश झा के साथ उनके फैंस एक सेल्फी लेने के लिए बेताब रहते हैं, लेकिन आज खुद प्रकाश झा सेल्फी के लिए परेशान दिखें। 1090 में महिला सिपाही की कार्यशैली को देखकर वह इतने प्रभावित हुए कि वे खुद को एक सेल्फी करने से नहीं रोक पाएं और कार्यक्रम के साथ उनका सेल्फी लेने का सिलसिला चलता रहा।

1090 विक्टिम से बात करते प्रकाश झा 1090 विक्टिम से बात करते प्रकाश झा

विक्टिम से भी की बात

प्रकाश झा ने इस दौरान एक विक्टिम से भी बात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि 1090 हमेशा उनकी सेवा के लिए पूरी तरह से कार्यरत है, और भविष्य में भी इसी तरह से इनकी सेवा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि बचपन से ही महिलाओं को उनकी हद में रहना सिखाया जाता है, लेकिन ये सही नहीं है। आज महिलाएं हर दिशा में अपना परचम लहरा रहीं हैं।

स्लाइड्स में देखिए, लखनऊ में आए प्रकाश झा के अलग-अलग अंदाज.....

[su_slider source="media: 7384,7385,7398,7396,7395,7387,7390,7393,7382,7380" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



Newstrack

Newstrack

Next Story