×

नोटबंदी को प्रकाश राज ने बताया 'सबसे बड़ी भूल', केंद्र सरकार माफी मांगे

By
Published on: 9 Nov 2017 1:21 PM IST
नोटबंदी को प्रकाश राज ने बताया सबसे बड़ी भूल, केंद्र सरकार माफी मांगे
X

चेन्नई: अभिनेता प्रकाश राज ने एक साल पहले मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नोटबंदी के फैसले को सरकार की 'सबसे बड़ी भूल' बताते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि वह इसके लिए माफी मांगे। प्रकाश राज ने ट्विटर पर 'जो कोई भी इससे संबंधित है' शीर्षक से एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "हालांकि अमीरों को अपने कालेधन को नए नोट में बदलने का तरीका मिल गया।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी: कांग्रेसियों ने मनाया काला दिवस, PM मोदी को बताया ‘सनकी तानाशाह’

इस विघटनकारी प्रभाव ने लाखों लोगों को असहाय कर दिया और असंगठित क्षेत्र के कामगार बेरोजगार हो गए। क्या आप अपने समय की सबसे बड़ी गलती के लिए माफी मांगेंगे।"

यह भी पढ़ें: राजनीति में मायने नहीं रखती पढ़ाई, वोट बैंक का है बोल-बाला

8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए 500 और 1000 रुपए के नोटों का विमुद्रीकरण कर दिया था और कहा था कि इसका उद्देश्य कालेधन पर रोक लगाना और आतंक को की जाने वाली फंडिंग को समाप्त करना है।

यह भी पढ़ें: शशिकला, दिनाकरन के रिलेटिव्स के ठिकानों पर आयकर का छापा

दक्षिण फिल्मों में लोकप्रिय अभिनेता ने पिछले सप्ताह कमल हासन के 'हिंदू चरमपंथियों' पर उनके विचार का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें: #IAmGauri protest : लंकेश की हत्या के विरोध में रैली, सैकड़ों की भीड़

एक महीने पहले, प्रकाश ने सोशल मीडिया पर कुछ वर्ग द्वारा बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मनाने पर मोदी की 'चुप्पी' की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी की चुप्पी 'डरावनी' है।

-आईएएनएस



Next Story