×

Prashanth Neel Upcoming Movies: प्रशांत नील आने वाले दिनों में साउथ के सुपरस्टार के साथ करेंगे फिल्म

Prashanth Neel Ajith Kumar Upcoming Movies: केजीएफ और सालार के बाद प्रशांत नील करेंगे अब साउथ के सुपरस्टार Ajith Kumar के साथ फिल्म

Shikha Tiwari
Published on: 24 July 2024 10:08 AM IST (Updated on: 24 July 2024 4:32 PM IST)
Prashanth Neel Upcoming Movies
X

Prashanth Neel Upcoming Movies

Prashanth Neel Upcoming Movies: साउथ के मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) जिन्होनें केजीएफ चैप्टर 1, केजीएफ चैप्टर 2 और सालार जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।अब वो एक और साउथ के सुपरस्टार के साथ फिल्म करने जा रहे हैं जिसकी वजह से इस समय वो चर्चा में हैं. चलिए जानते हैं प्रशांत नील की आने वाली फिल्मों (Prashanth Neel New Movie) को लेकर क्या ताज़ा अपडेट हैं।

प्रशांत नील की आगामी फिल्में (Prashanth Neel Upcoming Movies In Hindi)-

प्रशांत नील प्रभास की फिल्म सालार 2 (Prashanth Neel Prabhas Movie Salaar 2)-

सालार 1 की सफलता के बाद प्रशांत नील(Prashanth Neel) प्रभास (Prabhas) के साथ सालार 2(Salaar 2) पर काम कर सकते हैं। सालार 2 की शूटिंग जल्दी ही प्रभास और प्रशांत नील शुरू करेंगे। सालार 2 अगले साल यानि 2025 तक फ्लोर पर आ सकती है।

प्रशांत नील अजित कुमार मूवी (Prashanth Neel Ajith Kumar Movie)-

सालार 2 की शूटिंग होने के बाद , प्रशांत Ajith Kumar के लिए लगातार दो फ़िल्में निर्देशित करने वाले हैं। हालाँकि, यह अज्ञात है कि यह AK 64 और AK 65 या 65 और 66 हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो "पिछले महीने विद्यामुयार्ची शेड्यूल ब्रेक के दौरान अजीत और प्रशांत की मीटिंग हुई थी। Prashanth Neel ने अजीत से तीन साल से ज़्यादा का समय माँगा है। उनका पहला सहयोग, जो AK 64 हो सकता है, एक स्टैंडअलोन प्रोजेक्ट होगा। जो 2025 तक फ्लोर पर जाएगा और 2026 में रिलीज़ होगा।"

उनका दूसरा सहयोग, जो AK 65 या 66 होगा, वह प्रोजेक्ट होगा जहाँ प्रशांत नील अपना खुद का सिनेमाई ब्रह्मांड बनाने की योजना बना रहे हैं। सूत्र ने कहा, "दूसरी फिल्म का क्लाइमेक्स KGF 3 की ओर ले जाएगा और अजीत का किरदार प्रशांत नील सिनेमैटिक यूनिवर्स में सबसे बड़ा माना जा रहा है।" इसका मतलब यह भी है कि अजीत और यश फिल्म के क्लाइमेक्स में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं गई हैं. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि अगले साल तक जा सकती है।

प्रशांत नील यश फिल्म केजीएफ 3 (Prashanth Neel Yash Movie KGF 3)-

प्रशांत नील सालार 2 (Salaar 2 Movie) और अजित कुमार (Ajith Kumar) के साथ काम करने के बाद यश की फिल्म केजीएफ 3(KGF 3 Movie) पर काम कर रहे हैं। खबरें तो यहां तक हैं कि केजीएफ 3(KGF 3) में अजित कुमार नजर आ सकते हैं। वैसे अभी यश टॉक्सिक मूवी (Toxic Movie) की शूटिंग में व्यस्त हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story