TRENDING TAGS :
इंडिया में बच्चों की फिल्मों की वैश्विक शक्ति बनने की क्षमता : प्रसून जोशी
पणजी: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी का कहना है कि भारत में बच्चों की फिल्मों की वैश्विक शक्ति बनने की क्षमता है क्योंकि कई ऐसी कहानियां हैं, जिन्हें बताया जा सकता है। जोशी ने बुधवार को 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारत में बच्चों की फिल्मों की स्थिति पर एक पैनल चर्चा के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि देश में बहुत-सी खूबसूरत कहानियां हैं।
यहां बहुत-सी वैश्विक सामग्री है। हम देश कहानीकारों का देश है हमारे पास (बताने के लिए) बहुत-सारी कहानियां हैं। यदि हम मिलकर विचार करें तो हम पाएंगे कि हमारे देश में कई विश्वस्तरीय कहानियां हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे आशा है कि भारत बच्चों की फिल्मों के लिए वैश्विक शक्ति बन सकता है।"
सेंसर बोर्ड प्रमुख ने स्थानीय सामग्री बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
पैनल में 'दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी, डिज्नी से देविका प्रभु और हैदराबाद के ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के संस्थापक और प्रबंध निदेशक राजीव चिलका भी शामिल हुए।
-आईएएनएस