×

मृत Pratyusha Banerjee पर बॉयफ्रेंड Rahul Raj ने लगाया बड़ा इल्ज़ाम, कहा - तुम्हारी वजह से भुगत रहा हूं

Rahul Raj On Pratyusha Banerjee: राहुल राज का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने मृत प्रत्युषा पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

Shivani Tiwari
Published on: 2 April 2025 11:42 AM IST
Rahul Raj On Pratyusha Banerjee
X

Rahul Raj On Pratyusha Banerjee

Pratyusha Banerjee Boyfriend Rahul Raj Post: टीवी दुनिया की जानी मानी अदाकारा प्रत्युषा बनर्जी का 1 अप्रैल साल 2016 में निधन हो गया था। बालिका वधू फेम प्रत्युषा बनर्जी को लेकर आई इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर से सिर्फ फैंस के बीच ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी मातम छा गया था। वहीं प्रत्युषा बनर्जी सुसाइड केस में उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज को गिरफ्तार किया गया था। प्रत्युषा की फैमिली ने राहुल राज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं अब राहुल राज का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने मृत प्रत्युषा पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

राहुल राज ने प्रत्युषा पर लगाए इल्जाम (Rahul Raj On Pratyusha Banerjee)

प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल को आत्महत्या की थी, बीते दिन उनकी डेथ एनिवर्सरी थी। जी हां! प्रत्युषा बनर्जी को गुजरे हुए 9 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पाएं हैं। प्रत्युषा की डेथ एनिवर्सरी पर उनके फैंस ने उन्हें फिर याद किया, वहीं उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज ने भी प्रत्युषा को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और साथ ही प्रत्युषा से कई शिकायतें भी की, जिसके बाद से ही राहुल राज का ये पोस्ट वायरल हो गया है।


राहुल राज ने पोस्ट शेयर करते हुए बड़ा लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा है - पूरे 9 साल हो चुके हैं, मैं तुम्हारी मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा हूं, सिर्फ मेरी जिंदगी ही नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार की जिंदगी भी पूरी तरह से बदल गई है। ठीक है मुझे पता है कि तुमने अपनी कीमती जिंदगी खो दी, तुमने अपनी जान ले ली, जो बहुत ही भयावह था....इसने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी। आज तुम्हारी 9वीं पुण्यतिथि है....तुम अभी भी हम सभी के आसपास हो.... हो सकता है कि कभी मैं तुम पर गुस्सा होऊं, कभी मुझे तुम्हारे लिए दुख हो, कभी मुझे लगता है कि आज मेरे दुख का कारण तुम हो...उम्मीद है कि अब तुम्हें शांति मिल गई होगी....आज मैं मुश्किलों से गुजर रहा हूं, मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए लड़ रहा हूं, मैं तुम्हारे दोस्तों के जाल में फंस गया था, उन्होंने मेरी इमेज खराब कर दी, मेरे पास कुछ नहीं बचा, मेरा करियर, मेरे सपने सब तुम्हारी मौत के साथ बिखर गए...मेरा प्यार मेरे लिए किसी बुरे सपने सा बन गया है.... तुम्हारा शव देखना मेरे लिए आसान नहीं था....ये ट्रॉमा इतना भयावह था कि मैं अभी भी विश्वास नहीं कर सकता कि ऐसा हुआ था, लेकिन मैं तुम्हें तुम्हारी वजह से हुए सारे दुख दर्द के लिए माफ़ करता हूं....लेकिन वादा करता हूं कि मैं तुम्हारे उन दोस्तों को नहीं छोडूंगा, जिन्होंने मेरी ज़िंदगी बर्बाद करने की कोशिश की और मैं चाहता हूं कि तुम इसमें मेरा साथ दो.....मैं जानता हूं कि तुम आस-पास हो और तुम्हें वो असली दोषी लोग मिल जाएंगे, जिन्होंने तुम्हें परेशान किया और तुम्हारा इस्तेमाल किया....कृपया मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करो और मैं तुम्हारे लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story