×

राहुल को लेकर इस दोस्त से हुई थी प्रत्यूषा की whatsapp पर आखिरी चैट

Admin
Published on: 4 April 2016 1:55 PM IST
राहुल को लेकर इस दोस्त से हुई थी प्रत्यूषा की whatsapp पर आखिरी चैट
X

मुंबई: ये खबर तो, सबको पता है कि प्रत्यूषा ने सुसाइड की, लेकिन सुसाइड क्यों कि इसपर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। ये भी सच है कि उनके ब्यॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने ही प्रत्यूषा को कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले गए और वहां से कुछ देर के लिए गायब हो गए। दोनों के टूटते संबंध को ही प्रत्यूषा के सुसाइड का कारण मान जा रहा है और अब बड़ी खबर ये है कि, प्रत्यूषा के साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे विवेक मिश्रा ने इस चैट के ज़रिए राहुल और प्रत्युषा के बीच हुए मनमुटाव को शेयर किया है जिससे कई बातें आईने की तरह साफ झलकती है। इस चैट से साफ पता चलता है की वास्तव में प्रत्यूषा कितनी परेशान थी।

देखिए इस चैट को पता चलेगा कितनी परेशान थी प्रत्यूषा

vivek

ये भी पढ़ें: इन एक्ट्रेस ने कम उम्र में छोड़ी दुनिया, सुसाइड को बनाया गले का हार

विवेक मिश्रा-प्रत्यूषा की चैटviveek

कौन हैं विवेक मिश्रा

विवेक मिश्रा योग गुरू है। उनकी न्यूड होकर योगा सिखाने की कॉन्ट्रोवर्सी रही है। इसको लेकर बहुत दिनों तक चर्चा में भी रहे। बिग बॉस में वे कॉन्टेस्टेट थे वहीं उनकी दोस्ती प्रत्यूषा से हुई थी।



Admin

Admin

Next Story