×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को लगता है इस बात से काफी डर

By
Published on: 27 Oct 2017 4:06 PM IST
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को लगता है इस बात से काफी डर
X

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन अपने काम को प्रार्थना की तरह मानते हैं और उनका कहना है कि उन्हें कभी-कभी इससे डर लगता है।

यह भी पढ़ें : HAPPY BIRTHDAY BIG B: प्रशंसक केक काट कर मना रहे अमिताभ का जन्मदिन

75 वर्षीय अभिनेता ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर छठ पूजा के बारे में लिखा, "विश्वास और प्रार्थनाएं एक-दूसरे के करीब हैं और दोनों की शक्ति काफी अधिक है और यह लाखों के अस्तित्व में हैं और इसकी गंभीरता पीढ़ियों के लिए चमत्कारी है।"

यह भी पढ़ें : अमिताभ ने सार्थक कर दिखाया नाम, देश ही नहीं विदेशों में भी छाया है काम

उन्होंने कहा, "मैं अपना काम स्वीकार करता हूं यह प्रार्थना हो सकती है, हालांकि कई बार मेरी प्रार्थना गलत हो जाती है। ये मुझे डराते हैं, मुझे इसकी वास्तविकता के साथ असत्य का पता चलता है।"

यह भी पढ़ें : फोटोज: जया संग अमिताभ पहुंचे लखनऊ, कहा- मैं छोरा गंगा किनारे वाला

अमिताभ इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 9' की मेजबानी में व्यस्त हैं।

-आईएएनएस



\

Next Story