×

इंडियन टेलीविजन पर 15 अक्टूबर को होगा 'द डेनिश गर्ल' का प्रीमियर

By
Published on: 11 Oct 2017 11:51 AM IST
इंडियन टेलीविजन पर 15 अक्टूबर को होगा द डेनिश गर्ल का प्रीमियर
X

नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म 'द डेनिश गर्ल' रविवार को भारतीय टेलीविजन पर अपने प्रीमियर के लिए तैयार है। इससे पहले (करीब सात महीने पहले) केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद इस फिल्म का प्रसारण स्थगित कर दिया गया था।

चैनल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "लंबे इंतजार के बाद समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म 'द डेनिश गर्ल' का आखिरकार 15 अक्टूबर 2017 को भारत में सोनी ली प्लेक्स एचडी पर प्रीमियर होने जा रहा है।"

यह भी पढ़ें: OMG: अनोखी है इस फैन की BIG B के लिए दीवानगी, खोल दिया ‘शहंशाह’ रेस्टोरेंट

टॉम हूपर निर्देशित यह फिल्म एक चित्रकार के बारे में है जो सामाजिक कंलक के बावजूद अपनी सेक्सुअल पहचान को खोजता है और इसमें उसकी पत्नी उसका साथ देती है।

यह भी पढ़ें: महानायक पर है गर्व, राष्ट्रपति, PM ने दी बिग बी को जन्मदिन की बधाई

पहले इस फिल्म का प्रीमियर 26 मार्च को होने वाला था, लेकिन बाद में चैनल ने प्रसारण के लिए 'आवश्यक प्रमाणन' नहीं मिलने पर इसका प्रसारण रद्द करने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें: प्यार व बदले की दास्तां को बयां करती फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ का ट्रेलर लॉन्च

एक सूत्र ने पहचान न उजागर करने की शर्त पर बताया था कि सीबीएफसी ने फिल्म की कहानी को संवेदनशील पाया था और इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें: पीरियड वॉर फिल्म में एक साथ काम करेंगे अक्षय-करण, 2019 तक करना होगा इंतजार

फिल्म में इडी रेडमेने और एलिसिया विकंदर जैसे कलाकारों ने काम किया है।

-आईएएनएस



Next Story