TRENDING TAGS :
WATCH: बिग बी और तापसी को राष्ट्रपति भवन से मिला आमंत्रण, दोनों स्टार के साथ राष्ट्रपति देखेंगे फिल्म
मुंबई: बिग बी और एक्ट्रेस तापसी पन्नू शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ फिल्म पिंक देखेंगे। बहुत कम ऐसे सेलिब्रेटी होते हैं जिन्हें राष्ट्रपति के साथ वक़्त बिताने का मौका मिलता हो। ऐसा ही एक मौका बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस तापसी पन्नू को मिला है। दरअसल डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी की इस फिल्म को देखने के लिए दोनों स्टार को राष्ट्रपति भवन आमंत्रित किया गया है। अमिताभ (74) ने शुक्रवार रात अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी दी। इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाली तापसी ने भी ट्विटर के जरिए यह खबर अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
आगे....
एक्ट्रेस ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, अंदाजा लगाइए कि माननीय राष्ट्रपति के साथ आज किसकी योजना फिल्में देखने और डिनर करने की है? महिलाओं की आजादी पर बनी फिल्म पिंक में अमिताभ और तापसी के साथ-साथ कीर्ति कुल्हरी, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियांग और पियूष मिश्रा भी लीड रोल में है।
आगे....