×

जॉन अब्राहम ने 'ब्लाइंड्स ड्रीम' की 'प्रिंसेस इंडिया 2016-2017' की विजेता को पहनाया क्राउन

By
Published on: 9 March 2017 11:47 AM IST
जॉन अब्राहम ने ब्लाइंड्स ड्रीम की प्रिंसेस इंडिया 2016-2017 की विजेता को पहनाया क्राउन
X

Blind beauty 2016-2017 competition

मुंबई: हाल ही में मुंबई में एनजीओ 'ब्लाइंड्स ड्रीम' द्वारा आयोजित नेत्रहीन लड़कियों की सौंदर्य प्रतियोगिता 'प्रिंसेस इंडिया 2016-2017' फानइल कार्यक्रम हुआ। जहां पर भारत भर से 16 नेत्रहीन लड़कियों ने रैंप पर चलकर अपना जलवा बिखेरा और उनके साथ 16 महिला अचीवर्स भी चली।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह जॉन को लिपट गई ये नेत्रहीन सुंदरियां

Blind beauty 2016-2017 competition

इस मौके पर एनजीओ 'ब्लाइंडस ड्रीम' के चेयरमैन डॉ. समीर मंसूरी और एक्टर जॉन अब्राहम, निर्माता असित कुमार मोदी, एक्ट्रेस भाग्यश्री, सुभाष घई, संजय लालवानी, सुजाता आहूजा, गायक जावेद अली, अमित डोलावत, मायरा दस्तूर, रश्मि राजपूत, जैसे कई कलाकार आए थे।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह पोज दिए इन खूबसूरत नेत्रहीन सुंदरियों ने

Blind beauty 2016-2017 competition

एक्टर जॉन अब्राहम ने 'प्रिंसेस इंडिया 2016-2017' की विजेता दिल्ली की सिमरन चावला को क्राउन पहनाया।

आगे की स्लाइड में देखिए इस प्रतियोगिता में शामिल हुए स्टार्स की तस्वीरें

Blind beauty 2016-2017 competition

इस मौके पर जॉन अब्राहम ने कहा की कि 'यह मेरा बेस्ट अनुभव है और सभी नेत्रहीन लड़कियां बहुत खूबसूरत हैं। सभी एक सीख देती हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या बोले जॉन अब्राहम

Blind beauty 2016-2017 competition

इतनी टैलेंटेड लड़कियों को देखकर मैं बहुत हैरान हूं और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इनको विजेता का क्राउन पहना रहा हूं। मेरी नज़र सभी 16 लड़कियां विजेता हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए इस प्रतियोगिता की और भी तस्वीरें

Blind beauty 2016-2017 competition

आगे की स्लाइड में देखिए इस प्रतियोगिता की और भी तस्वीरें

Blind beauty 2016-2017 competition

आगे की स्लाइड में देखिए इस प्रतियोगिता की और भी तस्वीरें

Blind beauty 2016-2017 competition

आगे की स्लाइड में देखिए इस प्रतियोगिता की और भी तस्वीरें

Blind beauty 2016-2017 competition



Next Story