×

VIDEO: नेहा कक्कड़ ने उतारी 'प्रिया प्रकाश' की नक़ल, यूजर्स ने दिया ऐसा जवाब...

Charu Khare
Published on: 12 March 2018 2:09 PM IST
VIDEO: नेहा कक्कड़ ने उतारी प्रिया प्रकाश की नक़ल, यूजर्स ने दिया ऐसा जवाब...
X

नई दिल्ली: अपने नैनों के बाण से सबको घायल कर देने वालीं प्रिया प्रकाश की चर्चा तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। आलम तो ये है कि आम जनता से लेकर बॉलीवुड सिलेब्स तो प्रिया की अदाओं के दीवाने हो ही चुके थे कि अब संगीत की दुनिया के चमकते सितारे भी प्रिया के अंदाज से अछूते नहीं रहेImage result for PRIYA PRAKASH NEHA KAKKAR

दरअसल, अपनी सुरीली आवाज से सबके दिलों पर राज करने वालीं नेहा कक्कड़ पर भी अब प्रिया प्रकाश का असर होता दिख रहा है। जी हां। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि, वो वीडियो कह रहा है, जिसमें नेहा कक्कड़ प्रिया की नक़ल उतारते हुए नजर आ रहीं है।

Image result for NEHA KAKKARनेहा ने इस वीडियो को कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे अब तक करीब छह लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।

इस वीडियो में नेहा के इशारों को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। नेहा को वीडियो के लिए ढेर सारे कमेंट मिल रहे हैं। उनके ज्यादातर फैन उन्हें ‘क्यूट और खूबसूरत’ बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस वीडियो में उनकी ‘स्माइल की तारीफ की’ है।

Image result for NEHA KAKKAR

Charu Khare

Charu Khare

Next Story