×

नवाबी शहर लखनऊ पहुंची नागिस्तान की इच्छाप्यारी नागिन

'इच्छाप्यारी नागिन 'पूरी तरह से अलग परसेप्शन पर बेस्ड सीरियल है।जहां बाकी नागिनों को खतरनाक और डेंजरस दिखाया जाता है,इस शो में इच्छाधारी नागिन इच्छा को मौज मस्ती पसंद है।वह एक चुलबुली सी लड़की है ,जिससे किसी को भी प्यार हो सकता है ,जो नागिस्तान से धरती पर सिर्फ इसलिए आई है ताकि वो लोगों के दिमाग से नागिनों के लिए भरी नेगेटिविटी को ख़त्म कर सके।

priyankajoshi
Published on: 5 Oct 2016 6:15 PM IST
नवाबी शहर लखनऊ पहुंची नागिस्तान की इच्छाप्यारी नागिन
X

लखनऊ: यूँ तो एंटरटेनमेंट चैनल्स बहुत पहले से 'नागिन' जैसे शोज बना रहें है,जिसमे नाग या नागिन का नेगेटिव साइड दिखाया जाता है ,मगर इस बार सोनी सब नागिन की इस सीरीज में एक नया ट्विस्ट ला रहा है अपने नए शो 'इच्छाप्यारी नागिन ' के साथ।इस शो का मकसद सापों की ज़िन्दगी को नयी रौशनी में दिखाना है।शो में मुख्य किरदार निभा रही इच्छा उर्फ़ प्रियल गौर शो को प्रमोट करने राजधानी लखनऊ पहुंची।प्रमोशन में उनके साथ शो के लीड एक्टर मिक्षत वर्मा भी मौजूद रहे।

ना डरावनी ना खतरनाक,बबली और जॉयफुल है ये इच्छाप्यारी नागिन

'इच्छाप्यारी नागिन 'पूरी तरह से अलग परसेप्शन पर बेस्ड सीरियल है।जहां बाकी नागिनों को खतरनाक और डेंजरस दिखाया जाता है,इस शो में इच्छाधारी नागिन इच्छा को मौज मस्ती पसंद है।वह एक चुलबुली सी लड़की है ,जिससे किसी को भी प्यार हो सकता है ,जो नागिस्तान से धरती पर सिर्फ इसलिए आई है ताकि वो लोगों के दिमाग से नागिनों के लिए भरी नेगेटिविटी को ख़त्म कर सके।

कॉमेडी और सस्पेंस के साथ मिलेगा रोमांस का फ्लेवर:

शो की नागिन यानी इच्छा बेहद नटखट और हेल्पिंग है जो धरती पर पेशे से पहलवान प्रताप परिवार में अपना सुरक्षित ठिकाना ढूंढ लेती है।जहाँ उसको घर के छोटे बेटे बबल प्रताप से प्यार हो जाता है।हर शो में लड़का लड़की के पीछे भागता है मगर इस सीरियल में एक इच्छाधारी नागिन एक आम लड़के के पीछे पड़ी है।

अग्निपथ में ऋतिक जैसा किरदार है मेरा ड्रीम रोल-मिक्षत वर्मा

शो में इच्छा के अपोजिट बबल का किरदार निभा रहे मिक्षत वर्मा ने बताया की उनको 'गुड बॉय टर्न्ड बेड' जैसे किरदार और नेगेटिव रोल करना बेहद पसंद है। फिल्म अग्निपथ में ऋतिक का रोल उन्हें काफी पसंद आया और उन्होंने कहा की अगर उनको ऐसा कैरैक्टर निभाने का मौका मिलता है तो वो खुद को लकी समझेंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बोली प्रियल...

dpjfnv

पहले अपने देश को सुधारो,फिर दूसरों पर ऊँगली उठाओ-प्रियल गौर

नागिन इच्छा उर्फ़ प्रियल एक गुजरती फैमिली से बिलोंग करती है।हालांकि टीवी शोज के साथ साथ उन्होंने पंजाब और तेलुगु मूवीज भी की है।प्रियल से जब सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर बात की ,तो उन्होंने कहा की भारत ने जो एक्शन लिया वो तो सही है ,मगर इसके चलते पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बैन करना गलत होगा। उन्होंने कहा की चोरियां ,रेप,जंग और दुष्कर्म तो अपने देश में भी होते हैं,कलाकारों का इससे कोई लेना देना नहीं है,दूसरे देश पर ऊँगली उठाने से पहले ज़रूरी है की हम खुद को सुधारे।

आगे की स्लाइड्स में देखें इच्छाप्यारी नागिन की कुछ और फोटोज ...

alkfwnv

kawjefgrgv

skjvbnzsdb

nagin-2



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story