×

Priyanka Chahar-Ankit Gupta के ब्रेकअप का क्या है सच

Priyanka Chahar-Ankit Gupta Breakup: अंकित गुप्ता ने खुद ही हिंट दे दिया है कि क्या इनका सच में ब्रेकअप हो गया है, आइए जानते हैं कि अंकित गुप्ता ने क्या कहा।

Shivani Tiwari
Published on: 19 March 2025 11:48 AM IST
Priyanka Chahar Choudhary And Ankit Gupta Breakup
X

Priyanka Chahar Choudhary And Ankit Gupta Breakup

Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta Breakup: मनोरंजन जगत की गलियारों में एक के बाद एक कपल के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रहीं हैं, वहीं अब इस लिस्ट में मोस्ट लव्ड कपल प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का नाम भी जुड़ गया है। जी हां! अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी काफी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे, लेकिन अब दोनों के बीच अनबन हो गई है, क्योंकि अंकित और प्रियंका दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। वहीं अब अंकित गुप्ता ने खुद ही हिंट दे दिया है कि क्या इनका सच में ब्रेकअप हो गया है, आइए जानते हैं कि अंकित गुप्ता ने क्या कहा।

प्रियंका चाहर चौधरी-अंकिता गुप्ता ब्रेकअप (Priyanka Chahar Choudhary And Ankit Gupta Breakup)

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता एक साथ कलर्स चैनल पर आने वाले शो उडारिया में नजर आए थे, इस शो में काम करते-करते दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई, फैंस तो इन्हें कपल मानने लगे थे, लेकिन अंकित और प्रियंका एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते थे। दोनों एक साथ बिग बॉस का भी हिस्सा बनें थे, पार्टियों और इवेंट में भी एक साथ नजर आते थे, जिस तरह का बॉन्ड प्रियंका और अंकित शेयर करते थे, उसे देख फैंस को यकीन हो गया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन इन दोनों ने पब्लिकली कभी स्वीकार नहीं किया कि दोनों डेट कर रहें हैं। वहीं अब इनके अनबन की खबरें सामने आईं।

अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच लड़ाई हो गई है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के ब्रेकअप की खबरें सुन इनके फैंस भी परेशान हैं, वे इंतजार कर रहें हैं अंकित और प्रियंका के रिएक्शन का। वहीं अब अंकित गुप्ता ने कुछ ऐसा कमेंट किया है, जिसे सुन उनके फैंस और अधिक परेशान हो उठे हैं। अंकित गुप्ता ने प्रियंका चाहर चौधरी से ब्रेकअप की खबरों पर कमेंट करते हुए कहा कि वे इस पर कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते। अंकित गुप्ता की इस बात ने उनके फैंस को और अधिक परेशान कर दिया है, अंकित का कुछ कमेंट नहीं करना फैंस को सोच में डाल दिया है, कहीं न कहीं अब उन्हें भी लगने लगा है कि अंकित गुप्ता और प्रियंका का ब्रेकअप हो चुका है, फिलहाल सच क्या है, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों का एक शो आने वाला है, तो PR टीम द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story