×

Priyanka Chahar-Ankit Gupta का नया शो, जानिए कब और कहां आएगा

Priyanka Chahar-Ankit Gupta: अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी एक बार फिर अपने नए शो के साथ वापसी कर रहें हैं, चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 24 Dec 2024 3:16 PM IST
Priyanka Chahar-Ankit Gupta
X

Priyanka Chahar-Ankit Gupta

Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta New Show: टीवी दुनिया के मशहूर ऑनस्क्रीन कपल प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी के फैंस दीवाने हैं, जी हां! टीवी की गलियारों में बातें तो यह भी फैली हुई है कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी रियल लाइफ में डेट कर रहें हैं, हालांकि पिछले दिनों खबरें आईं कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच लड़ाई हो गई है, लेकिन इसी लड़ाई के बीच फैंस को एक बेहतरीन गुड न्यूज मिली है, जी हां! अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी एक बार फिर अपने नए शो के साथ वापसी कर रहें हैं, चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता शो

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता एक साथ कलर्स पर आने वाले शो Udaariyaan में नजर आए थे, दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों से बहुत प्यार मिला, इस शो के बाद अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 का हिस्सा बनें। हालांकि अंकित गुप्ता बिग बॉस के घर से जल्द बाहर हो गए थे, जबकि प्रियंका चाहर चौधरी अंत तक टिकी हुईं थीं। इसके बाद से फैंस लगातार मांग कर रहे थे कि कब यह कपल दोबारा साथ काम करेगा, और अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के नए टीवी शो का ऐलान कर दिया गया है।

बता दें कि टीवी की दुनिया का यह मशहूर कपल शो "तेरे हो जाएं हम" में एक साथ नजर आएगा। "तेरे हो जाएं हम" शो की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के नए टीवी शो के बारे में सुन फैंस खुशी से उछल पड़े हैं।

कब और कहां देख सकेंगे प्रियंका-अंकित का शो

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के शो तेरे हो जाएं हम का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है, अब सवाल ये उठता है कि दर्शक इस शो को कहां और कब से एंजॉय कर सकेंगे। तो हम अपने रीडर्स को बता दें कि अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का शो रवि दुबे और सरगुन मेहता के यूट्यूब चैनल ड्रीमियात पर लॉन्च होगा। जी हां! रवि दुबे और सरगुन मेहता ने कुछ समय पहले ही अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया, जिस पर कई शो आने वाले हैं। वहीं प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता का शो तेरे हो जाएं हम भी ड्रीमियात यूट्यूब चैनल पर आएगा, हालांकि अब तक शो की टेलीकास्ट डेट रिवील नहीं की गई है, जैसे ही मेकर्स द्वारा अनाउंस किया जाएगा, हम आपको तुरंत इसकी जानकारी देंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story