×

क्वांटिको के सेट्स पर बहुत खुश नजर आईं PC, बिजी शेड्यूल में की मस्ती

Admin
Published on: 9 April 2016 5:54 PM IST
क्वांटिको के सेट्स पर बहुत खुश नजर आईं PC, बिजी शेड्यूल में की मस्ती
X

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में प्रोजेक्ट को लेकर बहुत बिजी है। वो इन दिनों पूरी तरह अपना पैर जमाने में लगी हुई हैं। एक तरफ है टेलीविज़न सीरीज क्वांटिको और दूसरी तरफ उनकी डेब्यू फिल्म बे वाच !

PRIYANKA

इतने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर हाल ही में प्रियंका सेट्स पर मस्ती करती देखी गई। वे क्वांटिको के सेट्स पर चिल्ल करतीं हुई नज़र आई। क्वांटिको के यूनिफार्म में प्रियंका अपनी को-स्टार यस्मिन अल मस्सरी और जोहना ब्रड्डी के साथ हंसी मज़ाक करते हुए दिखाई दी। उन लोगों की आपसी ट्यूनिंग अच्छी देखी गईं।

hfg

अभी कई और प्रोजेक्ट पर कर रही काम

प्रियंका इन दिनों की हॉलीवुड की फिल्मों में बिजी है, लेकिन जल्द ही ये प्रोजेक्ट पूरे होने वाले है।अगर आप सोच रहे है इसके बाद वो खाली हो जाएंगी तो आप गलत है। अभी उनके पास बॉलीवुड के भी कई बड़े प्रोजेक्ट है, जिन पर काम चल रहा है और कुछ की वो स्क्रीप्ट पढ़ रही है। उनके पास संजय लीला भंसाली और बोनी कपूर के प्रोजेक्ट के भी ऑफर है।

nnnnnn

GF

SDV



Admin

Admin

Next Story