×

Allu Arjun-Atlee Film: अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में क्या होंगी देसी गर्ल, चला गया

Allu Arjun And Altee Kumar Upcoming Films: सच सामने आ चुका है कि क्या प्रियंका चोपड़ा अल्लू अर्जुन की हीरोइन बनेंगी, आइए जानते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 6 April 2025 5:00 PM IST (Updated on: 6 April 2025 5:00 PM IST)
Allu Arjun And Altee Kumar Upcoming Films
X

Allu Arjun And Altee Kumar Upcoming Films

Allu Arjun-Atlee Film: जवान निर्देशक एटली अपनी अपकमिंग फिल्म A6 को लेकर अच्छी खासी सुर्खियां बटोर रहें हैं, पहले एटली बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म बना रहे थे, लेकिन पिछले दिनों ही खबरें आईं कि Atlee की ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है, जिसके बाद फिर चर्चा होने लगी कि अब Atlee साउथ स्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म कर रहें हैं। इस खबर के सामने आते ही अल्लू अर्जुन और Atlee की फिल्म ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है, वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बताया गया है अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया है, वहीं अब सच सामने आ चुका है कि क्या प्रियंका चोपड़ा अल्लू अर्जुन की हीरोइन बनेंगी, आइए जानते हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म में होंगी प्रियंका चोपड़ा (Allu Arjun And Altee Kumar Upcoming Films)

मनोरंजन जगत की गलियारों में बज बना हुआ है कि Atlee Kumar ने अपनी फिल्म लिए अल्लू अर्जुन के ऑपोजिट अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया है, जी हां! बहुत दिनों से चर्चाएं हैं कि अल्लू अर्जुन और प्रियंका चोपड़ा निर्देशक Atlee Kumar की फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, लेकिन अब पता चल चुका है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, दरअसल लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। जी हां!

अल्लू अर्जुन और एटली कुमार की फिल्म को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में नजर नहीं आने वालीं हैं, उन्हें लेकर सिर्फ झूठी अफवाहें उड़ी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म को लेकर कुछ भी बातचीत नहीं हुई है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में नहीं हैं, तो कौन सी हीरोइन अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाईं देंगी, फिलहाल ये अभी राज ही बना हुआ है। बताते चलें कि अल्लू अर्जुन और Atlee Kumar की ये फिल्म इसी साल अगस्त महीने में फ्लोर पर जा सकती है, वहीं सुनने में तो यह भी आया है कि फिल्म का ऑफिशियल ऐलान जल्द हो सकता है, दरअसल 8 अप्रैल को अभिनेता अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है, ऐसे में काफी ज्यादा चांसेज हैं कि Atlee Kumar इस खास दिन पर अपनी फिल्म का ऑफिशियल ऐलान करें।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story