TRENDING TAGS :
अपकंमिंग फिल्म 'सरवन' को प्रियंका चोपड़ा कर रही है प्रमोट, जानिए क्यों?
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की सबसे स्मार्ट सुपरस्टार कहा जाए तो कोई गलत न होगा, क्योंकि जिस तरह ग्लोबल वर्ल्ड में प्रियंका ने अपनी पहचान बनी है। उससे उनके स्मार्ट मूव्स का अंदाजा आपको साफ लग जाएगा, लेकिन एक और बात जो उन्हें सुपरस्मार्ट बना रही है वो है उनका देश की मिट्टी से जुड़ाव।
कहने का मतलब कि प्रियंका चोपड़ा फिल्मों के माध्यम से जहां एक ओर वो क्वांटिको और बेवॉच जैसे वेस्टर्न प्रोजेक्ट में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रहीं हैं वहीं बतौर प्रोड्यूसर वो एक मराठी फिल्म वेन्टिलेटर की कामयाबी के बाद अब वे पंजाबी फिल्म सरवन को प्रमोट करने में जुट गयीं हैं। प्रियंका आजकल देश में हैं और वो फिल्म की प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख के साथ कपिल के शो पर फिल्म सरवन को प्रमोट करने पहुंची।
आपको बता दें कि फिल्म सरवन कहानी है एक पंजाबी एनआरआई की है जो भारत लौटता है और कोशिश करता है अपनी जड़ों को खोजने की । फिल्म के निर्देशक हैं करन गुलानी और फिल्म में पंजाबी म्यूजिक सुपरस्टार अमरिन्दर गिल लीड रोल में है। फिल्म से सिमि चहल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म सरवन अगले साल 13 जनवरी को प्रदर्शित होगी।