×

क्या इस फैशन डिजाइनर की दीवानी हो गईं हैं प्रियंका चोपड़ा, बोली- हैं वह 'बेहद सज्जन'

By
Published on: 7 Jun 2017 8:52 AM IST
क्या इस फैशन डिजाइनर की दीवानी हो गईं हैं प्रियंका चोपड़ा, बोली- हैं वह बेहद सज्जन
X

priyanka-chopra

न्यूयॉर्क: एक पुरस्कार समारोह में अमेरिकी फैशन डिजाइनर माइकल कोर्स से मुलाकात के बाद बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि कोर्स बेहद सज्जन व्यक्ति हैं। प्रियंका ने 2017 काउंसिल ऑफ फैशन डिजाइनर्स ऑफ अमेरिका (सीएफडीए) अवार्ड समारोह में कोर्स के साथ ली गई तस्वीर साझा की है।

अभिनेत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, "प्रिय न्यूयॉर्क, क्या तुम इस रात के लिए तैयार हो? 2017 फैशन डिजाइनर्स ऑफ अमेरिका (सीएफडीए) अवार्ड्स के लिए माइकल कोर्स के साथ।"

प्रियंका ने बाद में समारोह की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह काले रंग का परिधान पहनी हुई हैं, जबकि कोर्स ने काले रंग का सूट पहना हुआ है।

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शानदार शाम के लिए आपका धन्यवाद माइकल कोर्स। आप बेहद सज्जन व्यक्ति हैं।"

सौजन्य: आईएएनएस

आगे की स्लाइड में देखिए प्रियंका चोपड़ा के त्वीट्स



आगे की स्लाइड में देखिए प्रियंका चोपड़ा के त्वीट्स





Next Story