×

हिना खान और प्रियांक शर्मा की जबरदस्त रोमांस केमेस्ट्री, देखें वायरल हुईं ये तस्वीरें

बिग बॉस के घर में हुई हिना खान और प्रियांक शर्मा की दोस्ती दिन पर दिन और भी गहरी होती जा रही है। अभी कुछ घंटे पहले ही खबर सामने आई थी कि प्रियांक और हिना बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के नए गाने रांझणा पर जमकर रोमांस करने वाले है।

Vidushi Mishra
Published on: 8 May 2019 12:47 PM IST
हिना खान और प्रियांक शर्मा की जबरदस्त रोमांस केमेस्ट्री, देखें वायरल हुईं ये तस्वीरें
X

वायरल हुई हिना और प्रियांक की तस्वीरें

बिग बॉस के घर में हुई हिना खान और प्रियांक शर्मा की दोस्ती दिन पर दिन और भी गहरी होती जा रही है। अभी कुछ घंटे पहले ही खबर सामने आई थी कि प्रियांक और हिना बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के नए गाने रांझणा पर जमकर रोमांस करने वाले है। इस गाने की शूटिंग शुरु हो चुकी है और सेट से सामने आई कुछ धमाकेदार तस्वीरें हमारे हाथ लगी है।

एक दूसरे में खोए दिखे हिना और प्रियांक

हिना और प्रियांक अपनी जबरदस्त बॉन्डिंग के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहते है। रांझणा गाने के सेट से सामने आई इस तस्वीर से साफ है कि हिना और प्रियांक इस एलबम के जरिए अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा देने वाले है।

कैप के जरिए किया फैंस को टीज

प्रियांक और हिना के इस गाने की टीम सेट पर ही नीले रंग की कैप पहने हुए नजर आ रहे है। इस कैप पर रांझणा लिखा हुआ है।

बिग बॉस के फिनाले में भी किया था डांस

हिना और प्रियांक ने बिग बॉस के फिनाले के दौरान फैंस को अपनी डांस परफॉर्मेंस के जरिए तोहफा दिया था।

समुंदर किनारे करेंगे रोमांस

हिना और प्रियांक की इस तस्वीर से साफ है कि दोनों खुले आसामान के नीचे एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।

धमाल मचाने वाला है ये गाना

अब इस तस्वीर को देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि हिना और प्रियांक इस गाने के जरिए वाकई में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

तुम हुस्न परी...

हिना इस गाने में एक खूबसूरत ड्रेस पहने हुई नजर आने वाली है। हिना के ड्रेस का रंग नीला और नारंगी है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story